Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजस्थान 141 रन पर ढेर, गंभीर भी शून्य पर लुढ़के

हमें फॉलो करें राजस्थान 141 रन पर ढेर, गंभीर भी शून्य पर लुढ़के
नई दिल्ली , रविवार, 21 दिसंबर 2014 (20:20 IST)
नई दिल्ली। तेज गेंदबाज परविंदर अवाना की शानदार गेंदबाजी से दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी क्रिकेट मैच में रविवार को यहां राजस्थान को केवल 141 रन पर ढेर कर दिया। 
 
फिरोजशाह कोटला मैदान की पिच हालांकि दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर को भी रास नहीं आई और वे शून्य पर पैवेलियन लौट गए। दिल्ली ने खराब रोशनी के कारण पहले दिन का खेल पहले समाप्त किए जाने के समय चार ओवर में एक विकेट पर 10 रन बनाए थे। 
 
इससे पहले अवाना ने 12.1 ओवर में 15 रन देकर चार विकेट लिए जबकि नवदीप सैनी ने 31 रन के एवज में तीन विकेट हासिल किए। इन दोनों ने पिच की नमी का पूरा फायदा उठाकर राजस्थान का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित कर दिया। राजस्थान की तरफ से राजेश बिश्नोई ही गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाए। उन्होंने अवाना की गेंद पर बोल्‍ड होने से पहले 57 रन बनाए। 
 
राजस्थान ने बेहद धीमी शुरुआत की इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सुमित नारवाल ने जब 11वें ओवर में सिद्धार्थ सर्राफ को उन्मुक्त चंद के हाथों कैच आउट कराकर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई तब भी इस बल्लेबाज के नाम पर कोई रन दर्ज नहीं था। 
 
सर्राफ ने 37 गेंद खेलीं, लेकिन खाता नहीं खोल पाए। सैनी ने रोबिन बिष्ट (6) को बोल्ड करके जल्द ही राजस्थान को दूसरा झटका दिया। भाटिया ने विनीत सक्सेना (17) की संघर्षपूर्ण पारी का अंत किया। इसके बाद बिश्नोई और कप्तान अशोक मनेरिया (25) ने तीसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की। 
 
यह साझेदारी टूटने के बाद जल्द ही स्कोर छह विकेट पर 95 रन हो गया। अरिस्त सिंघवी (28) ने कुछ देर तक बिश्नोई का साथ दिया। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 46 रन जोड़े।
 
अवाना ने बिश्नोई को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी जिसके बाद राजस्थान की पारी सिमटने में देर नहीं लगी। उसने आखिरी चार विकेट 141 रन के स्कोर पर गंवाए। दिल्ली की तरफ से अवाना और सैनी के अलावा नारवाल, भाटिया और शिवम शर्मा ने एक-एक विकेट लिया। 
 
दिल्ली की भी शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और गंभीर पारी के दूसरे ओवर में पैवेलियन लौट गए। उन्हें अंकित चौधरी ने बोल्ड किया। दिल्ली के कप्तान ने केवल दो गेंद का सामना किया। स्टंप उखड़ने के समय उन्मुक्त और वरुण सूद दोनों चार-चार रन पर खेल रहे थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi