Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अश्विन टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार

हमें फॉलो करें अश्विन टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार
दुबई , बुधवार, 27 जनवरी 2016 (19:03 IST)
दुबई। भारत के रविचंद्रन अश्विन ने आईसीसी की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में ऑलराउंडरों की सूची में अपना शीर्ष स्थान जबकि गेंदबाजों की सूची में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है।
भारत के शीर्ष ऑफ स्पिनर अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में भारत की 3-0 की जीत के दौरान 31 विकेट चटकाए थे और उनका टेस्ट बल्लेबाजी औसत 31.68 जबकि उच्चतम स्कोर 124 रन है।
 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट की श्रृंखला में 23 विकेट चटकाने वाले बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा भी छठे स्थान पर बरकरार हैं। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड शीर्ष पर चल रहे हैं। बल्लेबाजी में अजिंक्य रहाणे शीर्ष 10 में एकमात्र भारतीय हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के एडम वोजेस के साथ संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज हैं।
 
भारत ने इंग्लैंड की कल दक्षिण अफ्रीका पर 2-1 की जीत के साथ लगभग साढ़े चार साल बाद दोबारा नंबर एक टेस्ट टीम रैंकिंग हासिल की थी। भारत ने अगस्त 2011 के बाद पहली बार टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष पर जगह बनाई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi