Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अभी तक सही टीम संयोजन नहीं मिला : रोहित शर्मा

हमें फॉलो करें अभी तक सही टीम संयोजन नहीं मिला : रोहित शर्मा
मुंबई , शनिवार, 18 अप्रैल 2015 (14:20 IST)
मुंबई। लगातार चौथी हार से निराश मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि आईपीएल के इस सत्र में सही संयोजन तलाशने की उन्होंने पूरी कोशिश कर ली लेकिन अभी तक उन्हें कामयाबी नहीं मिली। मुंबई को शुक्रवार को रात चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से हराया।

रोहित ने मैच के बाद कहा कि हमें विचार करना होगा कि हमारा सही संयोजन क्या होगा। अभी भी हम सही संयोजन तलाश रहे हैं। हमने 5 गेंदबाजों को आजमा लिया और बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव करके देख लिए। मुझे समझ में नहीं आता कि सही संयोजन तलाशने के लिए और क्या किया जाए।

उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन को तीसरे नंबर पर भेजने का भी कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हमने पिछले 3 मैचों में जो कुछ भी किया, उसका कोई फायदा नहीं हुआ। इसी वजह से हमने नई चीज आजमाई और कोरी एंडरसन को तीसरे नंबर पर भेजा।

पिछली बार उसने इस क्रम पर 95 रन (पिछले सत्र में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ) बनाए थे और हम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सके। जब रणनीति विफल होती है तो यह सब खराब लगता है लेकिन यह फैसला सही था।

रोहित ने यह भी कहा कि अगले मैच में न्यूजीलैंड के मिशेल मैकग्लीनागन को उतारा जा सकता है। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi