Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सचिन ने किया भारत-पाक क्रिकेट श्रृंखला का समर्थन

हमें फॉलो करें सचिन ने किया भारत-पाक क्रिकेट श्रृंखला का समर्थन
न्यूयॉर्क , मंगलवार, 3 नवंबर 2015 (16:29 IST)
न्यूयॉर्क। भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में सुधार की जरूरत की वकालत करते हुए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि अगर दोनों देशों की सरकारों को लगता है कि द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला आगे बढ़ने का ‘आदर्श तरीका’ है तो यह होनी चाहिए।
 
तेंदुलकर ने कहा कि गेंद दोनों सरकार के पालों में है जिन्होंने द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू करने पर फैसला करना है।
 
भारत और पाकिस्तान के बीच दिसंबर में यूएई में प्रस्तावित श्रृंखला के बारे में पूछने पर तेंदुलकर ने कहा, ‘कुछ मुद्दे हैं जिन पर दोनों देशों की सरकारों को फैसला करने की जरूरत है।’
 
उन्होंने कहा, ‘साथ ही मुझे लगता है कि संबंधों (भारत और पाकिस्तान के बीच) में सुधार की जरूरत है। अगर सरकारों को लगता है कि यह (क्रिकेट) आगे बढ़ने का आदर्श तरीका है और बोर्ड को भी ऐसा ही लगता है तो मुझे ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता कि हम नहीं खेलें।'
 
तेंदुलकर ने कहा कि लेकिन अगर उन्हें (सरकारों) लगता है कि यह उचित नहीं होगा तो हमें इसे मानना होगा। तेंदुलकर पहली ‘क्रिकेट आल स्टार्स 2015’ के लिए आस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिनर शेन वार्न के साथ आए हैं जो संन्यास ले चुके क्रिकेटरों की तीन शहरों में होने वाली टी20 लीग है।
 
तेंदुलकर और वार्न की ‘क्रिकेट आल स्टार्स 2015’ संन्यास ले चुके खेल के 28 बड़े नामों को एक साथ लाएगी जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम और शोएब अख्तर शामिल हैं। 
 
चिन्स ब्लास्टर्स और वार्न्‍स वारियर्स के बीच श्रृंखला का पहला मैच 45000 दर्शकों की क्षमता वाले सिटी फील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा जो मेजर लीग बेसबाल की टीम न्यूयार्क मेट्स का घरेलू मैदान है।
 
तेंदुलकर ने कहा कि अमेरिका की महिला क्रिकेट टीम 28 खिलाड़ियों के साथ जुड़ेगी और उनके साथ अभ्यास करेगी। इसके अलावा हजारों उभरते हुए युवा क्रिकेटर भी इन महान खिलाड़ियों को देखने के लिए स्टैंड में मौजूद रहेंगे।
 
उन्होंने कहा कि यह सब सपनों से जुड़ा है और अगर ये उभरते हुए युवा कल अमेरिका की ओर से क्रिकेट खेलेंगे तो मुझे काफी खुशी होगी।
 
तेंदुलकर ने कहा कि इस सीरीज का लक्ष्य अमेरिका में लोकप्रिय अन्य खेलों को चुनौती देना नहीं है। अमेरिका खेल प्रेमी देश है। हम उन्हें एक और खेल से रूबरू कराना चाहते हैं।
 
तेंदुलकर ने कहा कि ट्वेंटी20 क्रिकेट रोमांचक है और अमेरिका में पेश करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रारूप है।
 
इस महान बल्लेबाज ने 1990 के दशक में अमेरिका आए अपने मित्रों का उदाहरण दिया जिन्हें बेसबाल जैसे अमेरिकी खेलों की कोई जानकारी नहीं थी।
 
तेंदुलकर ने कहा कि उन्होंने अपने अमेरिकी मित्रों से यह खेल सीखा जो उन्हें स्टेडियम लेकर आए और उन्हें बेसबाल और अन्य अमेरिकी खेलों के बारे में बताया।
 
तेंदुलकर ने कहा कि अब मैं अपने भारतीय मित्रों से कह रहा हूं कि वे इस प्रक्रिया को दोहराएं। अमेरिकियों को बेसबाल स्टेडियम में लाएं जहां क्रिकेट खेला जाएगा और उन्हें क्रिकेट के बारे में बताएं।
 
शहर में फेसबुक के मुख्यालय गए तेंदुलकर और वार्न ने कहा कि इंडियानापोलिस में विशेषज्ञ छह महीने से पिच तैयार कर रहे हैं और पिच तैयार करने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
 
वार्न ने कहा कि दोनों टीमें सचिन्स ब्लास्टर्स और वार्न्‍स वारयिर्स प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेंगी और कोई टीम मैच को हल्के में नहीं लेगी।
 
उन्होंने कहा कि यह दोस्ताना मैच नहीं होगा। हम जीतने के लिए खेलेंगे। हम इसे हल्के में नहीं लेंगे। हम यहां प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने और युवाओं को खेल को लेकर रोमांचित करने आए हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi