Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोर्ट ने सचिन के भारत रत्न के खिलाफ याचिका को स्वीकारा

हमें फॉलो करें कोर्ट ने सचिन के भारत रत्न के खिलाफ याचिका को स्वीकारा
, शनिवार, 20 जून 2015 (12:30 IST)
सचिन तेंदुलकर से भारत रत्न वापस लिए जाने के संबंध में मध्यप्रदेश के जबलपुर हाइकोर्ट ने याचिक स्वीकार कर ली है। गौरतलब है कि कथित तौर पर सम्मान की प्रतिष्ठा का इस्तेमाल व्यावसायिक उत्पादों का प्रचार करके पैसा कमाने पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को दिए भारत रत्न को वापस लेने की मांग की गई है।
मुख्य न्यायाधीश एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति केके त्रिवेदी की पीठ ने गुरुवार को सहायक सालीसिटर जनरल को निर्देश दिया कि वह पता करें कि क्या भारत रत्न हासिल करने वालों के लिए सुप्रीम कोर्ट के कुछ दिशानिर्देश (क्या करें और क्या नहीं।) हैं या नहीं और एक हफ्ते में जवाब दें।
      
याचिकाकर्ता भोपाल निवासी वीके नासवाह ने कहा कि तेंदुलकर काफी लोकप्रिय है क्योंकि क्रिकेट में देश के लिए कई विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं।
      
नासवाह ने तेंदुलकर पर आरोप लगाया कि उन्होंने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान की प्रतिष्ठा का इस्तेमाल करके व्यावसायिक उत्पादों का प्रचार किया और पैसा कमाया जो उनका कहना है कि सर्वोच्च नागरिक सम्मान की मर्यादा, विरासत और सिद्धांतों के खिलाफ है।
      
नासवाह ने कहा कि तेंदुलकर को नैतिक आधार पर यह पुरस्कार लौटा देना चाहिए और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो केंद्र सरकार को उनसे यह सम्मान छीन लेना चाहिए। तेंदुलकर अवीवा लाइफ इंश्योरेंस, बूस्ट, एमआरएफ, ल्यूमिनस और रीयलटी फॉर्म अमित एंटरप्राइज सहित 12 से अधिक ब्रैंड का प्रचार करते हैं।   

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi