Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तेंदुलकर ने मलिंगा की तारीफों के पुल बांधे

हमें फॉलो करें तेंदुलकर ने मलिंगा की तारीफों के पुल बांधे
हैदराबाद , बुधवार, 5 अगस्त 2015 (00:12 IST)
हैदराबाद। तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की तारीफ करते हुए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज कहा कि श्रीलंका का यह क्रिकेटर विश्व स्तरीय गेंदबाज है और उनके साथ इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना शानदार अनुभव रहा।
 
तेंदुलकर ने कहा, ‘यह मुश्किल जवाब है। मलिंगा का एक्शन बिलकुल अलग तरह का है। मुझे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया के किसी भी गेंदबाज को मैंने उसके 50 प्रतिशत तक भी करीब पहुंचते हुए देखा हो। विश्व स्तरीय गेंदबाज, सच्चा चैम्पियन।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मुंबई इंडियन्स के लिए उसके साथ खेलना शानदार अनुभव रहा। मजाक में बोलूं तो जब कई लोग मुझसे पूछते हैं कि उसका सामना कैसे करना है तो मैं कहता हूं, बॉल को नहीं, गेंद को देखो।’ तेंदुलकर ने यह प्रतिक्रिया इस सवाल के जवाब में दी कि मलिंगा को कैसे खेला जाए।
 
हैदराबाद को पसंद करने के संबंध में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह और पूरी टीम हैदराबाद में खेलने और ‘बिरयानी’ के लिए बेताब रहती थी जिसके लिए शहर मशहूर है।
 
तेंदुलकर ने कहा कि एक बार उन्होंने शहर के फलकनुमा पैलेस में अपने परिवार के साथ दो दिन का समय भी बिताया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi