Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सीन एबोट को भी मिल रहा है चौतरफा समर्थन

हमें फॉलो करें सीन एबोट को भी मिल रहा है चौतरफा समर्थन
सिडनी , शुक्रवार, 28 नवंबर 2014 (16:33 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज सीन एबोट को मुश्किल के समय में चौतरफा समर्थन मिल रहा है जिनके बाउंसर पर बल्लेबाज फिलीप ह्यूज को जानलेवा चोट लगी और बाद में उनकी मौत हो गई।

 
ह्यूज की बहन मेगान भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों और काउंसलर्स के साथ एबोट को इस घटना से उबारने वालों में शामिल हैं। एबोट कथित तौर पर इस घटना से सकते में हैं और टूट चुके हैं।

मेगान ने अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे और टी-20 में पदार्पण करने वाले 22 वर्षीय एबोट से मुलाकात की और उन्हें समर्थन की पेशकश की जबकि दूसरी तरफ परिवार के सदस्य, मित्र और क्रिकेटर सेंट विन्सेंट अस्पताल में जुटे, जहां गुरुवार को ह्यूज की मौत हुई।

ऑस्ट्रेलिया के टीम डॉक्टर पीटर ब्रूकनर ने कहा कि फिलीप की बहन मेगान यहां आईं और उसने सीन के साथ काफी समय बिताया। बेशक सीन काफी बड़े झटके से गुजर रहा है और उस दिन मैदान पर मौजूद सभी लोगों के साथ ऐसा था। ब्रूकनर ने साथ ही बताया कि राष्ट्रीय टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने भी एबोट के साथ काफी समय बिताया।

मंगलवार को शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान एबोट ने ह्यूज को बाउंसर फेंकी, जो सही पुल शॉट नहीं खेल पाए और गेंद उनकी गर्दन के पास लगी जिसके बाद वे बेहोश हो गए। इसके बाद दिमाग में काफी खून बहने के कारण अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने कहा है कि इस घटना का एबोट पर गहरा असर पड़ा है। गिलेस्पी ने ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ से कहा कि वह इस घटना से काफी सकते में है और टूट चुका है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी एबोट का समर्थन किया।

सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि गुरुवार रात मैंने उससे बात की और उसने जिस तरह से खुद को संभाला है और उसकी परिपक्वता से मैं प्रभावित हूं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट खिलाड़ी संघ ने कहा है कि एबोट पर करीबी नजर रखी जा रही है।

एसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलिस्टेयर निकोलसन ने कहा कि उसे टीम के अपने साथियों और काउंसिलिंग के जरिए काफी समर्थन मिल रहा है। हम उस पर करीबी नजर रखे हुए हैं और हमें पता है कि उसे काफी समर्थन मिल रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी ‘नाइन नेटवर्क’ से कहा कि एबोट फिलहाल काफी मुश्किल समय से गुजर रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने कहा कि एबोट को ह्यूज की मौत के लिए खुद को किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं मानना चाहिए।

इस बीच वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी विव रिचर्ड्स और इंग्लैंड के इयान बाथम ने भी एबोट का ट्विटर के जरिए समर्थन किया।

इंग्लैंड के बाथम ने लिखा कि सीन एबोट के बारे में भी सोचिए। रिचर्ड्स ने लिखा कि फिलीप के परिवार, मित्रों और साथियों के लिए सहानुभूति। सीन एबोट के लिए भी प्रार्थना कर रहा हूं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi