Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अफरीदी का वापसी की संभावनाओं से इनकार

हमें फॉलो करें अफरीदी का वापसी की संभावनाओं से इनकार
कराची , बुधवार, 22 अप्रैल 2015 (19:57 IST)
कराची। हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके पाकिस्तान के तूफानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने अपने वापसी की किसी भी संभावना से इनकार कर दिया है।
बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र ट्वंटी-20 मैच में हिस्सा लेने के लिए ढाका रवाना होने से पहले अफरीदी ने कहा कि मैंने अपना अंतिम निर्णय ले लिया है। हमें अब युवाओं को अधिक से अधिक मौका देना होगा और यह बात समझनी होगी कि नए खिलाड़ियों को टीम के साथ सामंजस्य बिठाने में वक्त लगता है जिसके लिए हमें उन्हें उचित समय देना होगा। 
 
400 वनडे मैचों में शिरकत करने के बाद संन्यास लेकर अपना पूरी ध्यान ट्वंटी-20 प्रारूप पर केंद्रित किए हुए अफरीदी ने कहा कि ट्वंटी-20 में हमारे पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं और बतौर कप्तान मेरा लक्ष्य एक मजबूत टीम तैयार करने पर होगा, जो कि वर्ष 2016 में भारत में होने वाले ट्वंटी-20 विश्व कप को जीत सके। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi