Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अफरीदी ने की भारत-पाक सीरीज की वकालत

हमें फॉलो करें अफरीदी ने की भारत-पाक सीरीज की वकालत
दुबई , गुरुवार, 26 नवंबर 2015 (17:23 IST)
दुबई। पाकिस्तान के तूफानी बल्लेबाज और टी-20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज को दोबारा शुरू करने की वकालत करते हुए कहा कि वे भारत के साथ कभी भी और कहीं भी खेलने को तैयार हैं। 
35 वर्षीय मशहूर ऑलराउंडर अफरीदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच सीरीज का आयोजन होना चाहिए। दोनों देशों के बीच क्रिकेट खेला जाना चाहिए ताकि खिलाड़ियों के बीच तालमेल बढ़ सके। सीरीज कभी भी और कहीं भी खेली जा सकती है। 
 
भारत ने मुंबई हमले के बाद से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध खत्म कर दिए थे लेकिन 2012 में एक छोटी सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आई थी। 
 
उन्होंने कहा कि क्रिकेट को राजनीति से अलग रखना चाहिए और दोनों टीमों को खेलने के लिए तैयार होना चाहिए। इससे दोनों देशों के बीच रिश्ते और भी बेहतर होंगे और दोनों देशों के लोग भी सीरीज को देखना चाहते हैं। 
 
2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था। इस साल जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान का दौरा कर सुरक्षा इंतजामों पर मुहर लगा दी। 
 
वनडे में 8,000 से ज्यादा रन बनाने वाले अफरीदी ने दोनों देशों के खराब रिश्ते पर कहा कि उन्होंने इससे भी खराब हालात देखे हैं। अफरीदी ने कहा कि वर्ष 1999 में धमकी के बावजूद पाकिस्तान की टीम ने भारत का दौरा किया था और चरमपंथियों ने पिच भी खोद डाला था। 
 
अफरीदी ने कहा कि हमें भारत में खेलने में कोई परेशानी नहीं है। ये टीम पर निर्भर करता है कि वे दबाव को कैसे झेलते हैं। हमें भारत में काफी प्यार मिला है और वे हमें खेलते देखना चाहते हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi