Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्रिकेट से संन्यास को लेकर बोले अफरीदी

हमें फॉलो करें क्रिकेट से संन्यास को लेकर बोले अफरीदी
, मंगलवार, 21 अप्रैल 2015 (11:42 IST)
कराची। पाकिस्तान के आक्रामक हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला बदलने की संभावना से इनकार करते हुए कहा है कि नए खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जमने के लिए उचित समय दिया जाना चाहिए।
अफरीदी बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ ढाका रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि वनडे से संन्यास का फैसला बदलने का उनका कोई इरादा नहीं है।
 
उन्होंने रवानगी से पहले कहा,'मेरा फैसला आखिरी है। हमें समझना होगा कि नए खिलाड़ियों को टीम में जमने में समय लगेगा और उन्हें वह समय दिया जाना चाहिए।' पाकिस्तान के लिए 400 वनडे खेल चुके अफरीदी ने विश्व कप के बाद 50 ओवरों के क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
 
उन्होंने कहा कि उनका फोकस मजबूत टीम बनाने पर है जो 2016 में भारत में होने वाला टी20 विश्व कप जीत सके।
 
अफरीदी ने कहा,'हमारे पास अच्छे टी20 खिलाड़ी हैं और बतौर कप्तान मेरा लक्ष्य मजबूत टीम बनाने का है।’(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi