Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

#T20WorldCup मोहम्मद शमी खेलेंगे टी 20 वर्ल्ड कप!

हमें फॉलो करें #T20WorldCup मोहम्मद शमी खेलेंगे टी 20 वर्ल्ड कप!
, शनिवार, 12 मार्च 2016 (12:15 IST)
भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका ट्वेंटी 20 वर्ल्ड कप के वार्मअप मैच में शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में आमने सामने होंगी। चोट से वापसी कर रहे भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी पर निगाहें होंगी। वेस्टइडंडीज के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में शमी ने दो विकेट लेकर अच्छी लय दिखाई थी।

शमी के आज के प्रदर्शन से तय होगा कि वे भारतीय टीम के टी 20 वर्ल्ड कप अभियान में क्या भूमिका निभाएंगे। 
 
भारत अपने पहले प्रेक्टीस मैच में वेस्टइंडीज पर 45 रनों से जीत दर्ज कर चुका है। दक्षिण अफ्रीका मजबूत स्थिति में मानी जा रही हैं और भारत को बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत हासिल करनी होगी। शनिवार का मैच भारत के लिए आखिरी प्रैक्टीस मैच है। 
 
चोटग्रस्त होने के बाद वापसी करने वाले मोहम्मद शमी ने भी प्रैक्टीस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ियों को आउट किया। 
 
दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले प्रैक्टीस मैच में शमी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। भारतीय बल्लेबाजी में कोई समस्या दिखाई नहीं दे रही। सभी बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। भारत वर्ल्डकप का पहला मैच 15 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। पाकिस्तान और टीम इंडिया का मुकाबला 19 मार्च को कोलकाता में होगा। 
 
 
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए प्रेक्टीस मैच में, मोहम्मद शमी ने 4 ओवर डाले थे। तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए शमी ने तुरंत ही खतरनाक क्रिस गेल का विकेट झटका। शमी की गेंदबाजी की गति 145 किमी/घंटे से भी अधिक रही। पिछली साल 26 मार्च को खेले गए मैच में, शमी आखिरी बार टीम इंडिया का हिस्सा थे। इस तरह करीब एक साल बाद, शमी ने वापसी की है। शमी की फिटनेस को लेकर कुछ लोगों के मन में सवाल थे परंतु टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री और कप्तान धोनी खुलकर उनके सपोर्ट में आए। 
 
भारत के बेहतरीन बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम को चोटग्रस्त होने के बाद वापसी करने वाले शमी से  ट्वेंटी 20 वर्ल्ड कप में काफी उम्मीदें हैं। रोहित के अनुसार किसी भी तेज गेंदबाज के लिए चोटग्रस्त होने के बाद वापसी करना बहुत मुश्किल होता है। शमी बहुत मेहनत कर रहे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi