Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विश्व कप में क्यों नहीं खेलना चाहते हैं शोएब मलिक?

हमें फॉलो करें विश्व कप में क्यों नहीं खेलना चाहते हैं शोएब मलिक?
कराची , बुधवार, 10 दिसंबर 2014 (12:08 IST)
कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक अपने गेंदबाजी एक्शन और टीम के मौजूदा माहौल को देखते हुए अगले साल होने वाले विश्व कप में खेलने के इच्छुक नहीं हैं।
 
मलिक के करीबी सूत्रों ने बताया कि मलिक पिछले कुछ अर्से में बोर्ड और चयनकर्ताओं द्वारा किए जा रहे बर्ताव से दुखी हैं। इसके अलावा उन्हें डर है कि उनके गेंदबाजी एक्शन की शिकायत कर दी जाएगी।
 
एक सूत्र ने कहा कि मलिक अपने गेंदबाजी एक्शन पर काम कर रहे हैं और इन दिनों काफी गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्हें आने वाले महीनों में विदेशी टी-20 लीगों में खेलने की लुभावनी पेशकश है और वे उसे लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते।
 
सईद अजमल और मोहम्मद हफीज के गेंदबाजी एक्शन की शिकायत होने के बाद मलिक की राष्ट्रीय टीम में वापसी की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस सत्र में घरेलू मैचों में ऑफ स्पिन गेंदबाजी से 18 विकेट ले चुके मलिक की असल ताकत उनकी बल्लेबाजी है। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने मलिक को 30 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में जगह दी है।
 
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा और पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि मलिक को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शुरू करने पर गेंदबाजी एक्शन को लेकर दिक्कत हो सकती है।
 
रमीज ने कहा कि आईसीसी का नया प्रोटोकाल गेंदबाजों के लिए कठिन है और मलिक को दिक्कत हो सकती है, वहीं शोएब ने कहा कि मैं नहीं जानता कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करके वह लुभावने टी-20 करार को खतरे में डालेगा या नहीं। उसे अपने एक्शन को लेकर खुद 100 फीसदी आश्वस्त होना होगा। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi