Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ‘नए युग’ के लिए तैयार

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ‘नए युग’ के लिए तैयार
लंदन , बुधवार, 26 अगस्त 2015 (23:09 IST)
लंदन। ऑस्ट्रेलिया के नवनियुक्त कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि वह ‘नये युग’ के लिए तैयार हैं। माइकल क्लार्क के संन्यास के बाद स्मिथ पहली बार टीम की अगुआई करने की तैयारी कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया को गुरुवार को बेलफास्ट में आयरलैंड का सामना करना है जो मार्च में मेलबोर्न में विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड को हराने के बाद टीम का पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।
 
पिछले हफ्ते द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट के साथ क्लार्क के संन्यास के बाद भी यह ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच है। ऑस्ट्रेलिया ने पांचवां और अंतिम मैच 46 रन से जीता था लेकिन श्रृंखला 2-3 से गंवा दी थी।
 
क्लार्क के चोटिल होने पर टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया की अगुआई कर चुके 26 साल के स्मिथ पूर्णकालिक कप्तानी को लेकर उत्सुक है।
 
स्मिथ ने बेलफास्ट में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से कहा, ‘मैं काफी उत्साहित हूं।’ उन्होंने कहा, ‘बेशक, पिछले कुछ समय से मुझे पता था कि मुझे एकदिवसीय टीम की कमान मिलने वाली है और इसलिए मैं कड़ी मेहनत कर रहा था और सभी चीजों के लिए तैयार था।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi