Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्मिथ का नाबाद शतक, ऑस्ट्रेलिया का मजबूत स्कोर

हमें फॉलो करें स्मिथ का नाबाद शतक, ऑस्ट्रेलिया का मजबूत स्कोर
, गुरुवार, 15 दिसंबर 2016 (22:57 IST)
ब्रिस्बेन। कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 110) के शानदार शतक और मैट रेनशॉ (71) तथा पीटर हैंड्सकॉम्ब (नाबाद 64) के अर्द्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को 3 विकेट पर 288 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। 
स्मिथ ने पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने लगातार 6 टॉस गंवाने के बाद अपना पहला टॉस जीता। स्मिथ ने अपने फैसले को सही साबित करते हुए अपना 16वां शतक ठोक डाला। स्मिथ का पाकिस्तान के खिलाफ यह पहला शतक है। 
 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में संघर्ष करने वाले स्मिथ ने अपनी लय में लौटते हुए 192 गेंदों पर नाबाद 110 रन में 16 चौके लगाए। स्मिथ का दिन-रात्रि प्रथम श्रेणी मैचों में यह तीसरा शतक है, जो किसी बल्लेबाज के लिए सर्वाधिक है। 
 
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने हैंड्सकॉम्ब के साथ चौथे विकेट की अविजित साझेदारी में 46.4 ओवर में 137 रन जोड़ डाले। हैंड्सकॉम्ब ने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाते हुए 150 गेंदों पर नाबाद 64 रन में 8 चौके लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर रेनशॉ ने 125 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 71 रन बनाए, जो उनका पहला टेस्ट अर्द्धशतक है। 
 
स्मिथ ने अपने 50 रन 93 गेंदों में और 100 रन 184 गेंदों में पूरे किए। स्मिथ जब मैदान में उतरे थे तो ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट 75 रन पर गंवाकर संघर्ष कर रहा था। ओपनर डेविड वॉर्नर (32) और रेनशॉ ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद 5 रन के अंतराल में वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा के विकेट गंवाए। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉल टैम्परिंग मामले पर अपील वापस नहीं लेंगे डू प्लेसिस