Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गावस्कर ने की भारतीय विश्व कप टीम की प्रशंसा

हमें फॉलो करें गावस्कर ने की भारतीय विश्व कप टीम की प्रशंसा
नई दिल्ली , मंगलवार, 6 जनवरी 2015 (22:10 IST)
नई दिल्ली। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आज कहा कि आगामी विश्व कप के लिए भारतीय बल्लेबाजी लाइन अप मजबूत दिखती है तथा ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में होने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ में उम्मीद है कि ऑलराउंडर अहम भूमिका निभाएंगे। 
 
भारतीय चयनकर्ताओं ने कंधे की चोट से उबर रहे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और स्टुअर्ट बिन्नी को 15 सदस्यीय टीम में रखा। गावस्कर ने कहा, भारतीय बल्लेबाज ढेरों रन बनाने में सक्षम हैं। बल्लेबाजी भारत की मजबूती है। लेकिन सचाई यह है कि हमने पिछला विश्व कप और चैंपियन्स ट्रॉफी ऑलराउंड प्रदर्शन के आधार पर जीते थे इसलिए जडेजा, बिन्नी, अश्विन भारत का खिताब बचाने के अभियान में अहम भूमिका निभा सकते हैं।  
 
उन्होंने कहा, भारतीय बल्लेबाजी अच्छी दिखती है और जहां तक गेंदबाजी का सवाल है तो यदि वे ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बेहतर गेंदबाजी करते हैं तो उन्हे बेहतर परिणाम मिलने की अच्छी संभावना रहेगी। 
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान टेस्ट श्रृंखला में रन बनाने के लिए जूझ रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को टीम में रखा गया और गावस्कर ने कहा कि सीमित ओवरों में वह मुरली विजय से बेहतर पसंद है। 
 
उन्होंने कहा, विश्व कप 50 ओवरों का प्रारूप है और यह प्रारूप धवन को ज्यादा भाता है। प्रशंसकों ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर स्टुअर्ट बिन्नी के चयन की आलोचना की है जिनके पिता रोजर चयन समिति के सदस्य हैं। गावस्कर ने हालांकि प्रशंसकों पर पलटवार किया और कहा कि यदि वे भी चयनकर्ता होते तब भी स्टुअर्ट का चयन करते। 
 
उन्होंने कहा, जब भी उन्‍हें सीमित ओवरों की क्रिकेट में मौका मिला तो उसने नियमित गेंदबाजों की तुलना में अधिक विकेट लिए। सचाई यह है कि भारत के पास बहुत अच्छे ऑलराउंडर नहीं है। अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा टीम में हैं लेकिन बिन्नी सीम गेंदबाजी के ऑलराउंडर है।  
 
गावस्कर से पूछा गया कि क्या टीम में लेग स्पिनर रखना बेहतर होता, उन्होंने कहा, यदि मैं इस तरह से सोचता तो फिर मैंने चैनल के लिए पिछले दिन जो 15 खिलाड़ी चुने थे उनमें लेग स्पिनर को रखता। 
 
गावस्कर ने कहा कि टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंह को वापसी के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा, यह युवराज के लिए कड़ा फैसला है जो पिछले विश्व कप का 'मैन ऑफ द सीरीज' था लेकिन फार्म महत्वपूर्ण होती है। वे अभी 33-34 साल का हैं। टीम के साथ उनके अनुभव को देखते हुए वे निश्चित तौर पर वापसी की कोशिश करेंगे।  (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi