Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फेसबुक पर भी 'ब्लाकबस्टर' रहा भारत-पाकिस्तान मैच

हमें फॉलो करें फेसबुक पर भी 'ब्लाकबस्टर' रहा भारत-पाकिस्तान मैच
नई दिल्ली , गुरुवार, 7 अप्रैल 2016 (00:10 IST)
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा ही हाईवोल्टेज रहता है लेकिन इस बार आईसीसी ट्वंटी 20 विश्व कप में दोनों देशों के बीच खेला गया मैच सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भी सुपरहिट रहा जिस पर 82 लाख लोगों ने कमेंट किए।
भारत की मेजबानी में तीन अप्रैल को संपन्न हुए आईसीसी ट्वंटी 20 विश्व कप को लेकर करीब 4.6 करोड़ लोगों ने फेसबुक पर कमेंट किए जिसमें कोलकाता के ईडन गार्डन में 15 फरवरी को खेले गए भारत और पाकिस्तान के मैच पर 82 लाख लोगों ने विचार साझा किए। फेसबुक ने बुधवार को यह जानकारी दी है।
        
सोशल नेटवर्किंग साइट ने अपने बयान में कहा कि भारत और पाकिस्तान के मैच में 82 लाख लोगों ने फेसबुक का उपयोग किया जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल में 61 लाख लोगों ने कमेंट किए। आठ मार्च से तीन अप्रैल तक चले इस टूर्नामेंट में आईसीसी और टीम फेसबुक पेज पर करीब 1.8 करोड़ वीडियो और कमेंट देखे गए।'
         
साइट ने बताया कि फेसबुक पर इस दौरान सबसे ज्यादा जिक्र विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, शाहिद अफरीदी, क्रिस गेल, रोहित शर्मा, तमीम इकबाल और जो रूट का हुआ। महिलाओं में सना मीर, जहांआरा आलम, स्टेफनी टेलर, मिताली राज और मेग लैनिंग के बारे में सबसे अधिक चर्चा हुई।
   
टूर्नामेंट के दौरान 1.7 करोड़ बार प्रोफाइल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया जबकि 60 आधिकारिक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस का आईसीसी फेसबुक पेज पर सीधा प्रसारण किया गया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi