Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

#T20worldcup : भारत-न्यूजीलैंड मैच के हाईलाइट्स...

हमें फॉलो करें #T20worldcup : भारत-न्यूजीलैंड मैच के हाईलाइट्स...
, मंगलवार, 15 मार्च 2016 (21:30 IST)
नागपुर। टी20 विश्व कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 47 रनों से करारी शिकस्त दी। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर ग्रुप 'ए' का पहले मुकाबले को जीतने के लिए भारत के सामने 127 रनों की चुनौती थी लेकिन शर्मनाक बल्लेबाजी के कारण पूरी टीम 18.1 ओवर में सिमट गई। सेंटेनर ने 4, सोढ़ी ने 3 और मैक्कुलम ने 2 विकेट लिए।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन  ने सिक्का जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था और टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 126 रन बनाए। 45 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम पर भारतीय सितारों ने निराश किया और पिछले 9 साल से जीत के सूखे को खत्म करने में नाकाम रहा। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ यह लगातार पांचवां टी20 मैच जीता है। कप्तान धोनी ने सर्वाधिक 30 रन की पारी खेली। मैच के हाईलाइट्‍स यहां पर पढ़िए... 
* 18.1 ओवर में 79 रन पर भारतीय पारी ढेर
* भारत का अंतिम विकेट नेहरा का गिरा
* एडम मिलने की गेंद पर नेहरा बोल्ड हो गए
* टी20 विश्व कप के पहले मैच में भारत की 47 रनों से शर्मनाक हार

*  कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी भी छक्का लगाने के प्रयास में कैच आउट
* भारत ने धोनी के रूप में नौवां विकेट गंवाया
* सेंटेनर की गेंद पर धोनी का 30 रन पर कैच मैक्कुलम ने लपका

*  भारत ने आठवां विकेट गंवाया.. अश्विन 10 रन पर आउट
* अश्विन को सोढ़ी की गेंद पर रोंची ने स्टंप आउट किया
* भारत को इस मैच को जीतने के लिए 29 गेंदों पर 66 रनों की दरकार है
* महेन्द्र  सिंह धोनी 17 और अश्विन 8 रन पर नाबाद हैं


* 13 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है और भारत सात विकेट गंवा चुका है
* धोनी 11 और अश्विन 5 रन पर नाबाद हैं


* सोढ़ी ने लगातार दूसरा विकेट लिया
* रवींद्र जडेजा को बिना खाता खोले लौटाया
* 11.4 ओवर में 46 रन के कुल स्कोर पर भारत सात विकेट गंवा चुका है

* हार्दिक पांड्या के रूप में भारत ने छठा विकेट गंवाया
* 9.4 ओवर में भारत 6 विकेट खोकर 42 रन, धोनी 5 रन पर नाबाद


* 23 रन बनाने वाले विराट कोहली भी चलते बने...
* विराट कोहली को सोढ़ी की गेंद पर रोंची ने लपका
* 8. 5 ओवर में भारत का स्कोर 5 विकेट खोकर 39 रन 


* न्यूजीलैंड की गेंदबाजी पूरे शबाब पर
* भारत के चार बल्लेबाज बेहद सस्ते में पैवेलियन लौटे
* नाथन मैक्कुलम ने युवराज सिंह (4) को अपनी ही गेंद पर लपका
* ऐसा लग रहा था कि युवी मैक्कुलम को कैच प्रेक्टिस करवा रहे हैं
* 4.5 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 26 रन


*  मिकेल सेंटनर ने सुरेश रैना का शिकार किया
* सेंटनर ने एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर भारत की कमर तोड़ दी
* सेंटनर ने पहले रोहित शर्मा (5) को स्टंपिंग करवाया और फिर रैना  (1) को गुप्टिल के हाथों लपकवाया 
* 3 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 12 रन 


* भारत को पहला झटका, शिखर धवन आउट...
* नाथन मैक्कुलम की गेंद पर शिखर धवन को अंपायर ने पगबाधा आउट दिया
* केवल 1 रन बनाने वाले धवन को पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर नाथन ने आउट किया
* ए्क ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 6 रन
* विकेट पर रोहित शर्मा का साथ देने के लिए विराट कोहली पहुंचे हैं


* 20 ओवर में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट खोकर 126 रन बनाए
* भारत की तरफ से अश्विन, नेहरा, बुमराह, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिए
* कोरी एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 34 रन बनाए
* इलियट के रूप में न्यूजीलैंड ने सातवां विकेट गंवाया 


* रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए छठी सफलता हासिल की
* जडेजा ने सेंटनर को महेन्द्र सिंह धोनी ने दस्तानों में झिलवाया
* न्यूजीलैंड का ताजा स्कोर 18 ओवर में 6 विकेट खोकर 103 रन


* 16वें ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह को बहुत बड़ा विकेट मिला
* बुमराह की गेंद पर कोरी एंडरसन पैडल स्वीप करने से चूके और उनका मिडिल स्टंप उखड़ गया
* न्यूजीलैंड 16.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 89  रन 


* 15 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट खोकर 88 
* न्यूजीलैंड का चौथा विकेट टेलर के रूप में रन आउट
* सुरेश रैना की गेंद पर टेलर ने स्ट्रोक खेला, तभी रैना ने फॉलोथ्रू में स्टंप पर थ्रो मार दिया
* टेलर को तीसरे अंपायर ने आउट दिया क्योंकि टेलर का बल्ला हवा में था

* 11.3 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 61 रन, एंडरसन 29 पर नॉटआउट 


* 11 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है और न्यूजीलैंड ने 3 विकेट पर 59 रन बनाए हैं
* एंडरसन अभी भी विकेट का एक छोर संभाले हुए हैं और 28 रन पर नाबाद हैं
* दूसरा छोर टेलर के हाथों में हैं जो 9 रन पर अविजित हैं 
 
* केन विलिम्सन को 8 रन के निजी स्कोर पर सुरेश रैना ने आउट किया
* न्यूजीलैंड का स्कोर 7 ओवर में तीन विकेट खोकर 39 रन


* 4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 22 रन
* विकेट पर केन विलियम्सन और कोरी एंडरसन मौजूद हैं
* सभी जानते हैं कि ये दोनों बल्लेबाज कितने खतरनाक हैं
* विलियम्सन और  एंडरसन का बल्ला आग उगले, इससे पहले इस जोड़ी को तोड़ना जरूरी है 


* न्यूजीलैंड संकट में...दूसरा झटका नेहरा ने दिया
* नेहरा की गेंद पर कोलिन मुनरो को हार्दिक पांड्‍या ने लपका
* 1.3 ओवर में न्यूजीलैंड  का स्कोर 2 विकेट खोकर 13 रन


* न्यूजीलैंड को पहला झटका... मार्टिन गुप्टिल आउट...
धोनी ने मैच का पहला ओवर अश्विन से करवाया और हैरत में डाला
अश्विन की पहली गेंद पर गुप्टिल ने छक्का उड़ाया लेकिन दूसरी गेंद पर वे आउट हो गए


मैच से पहले का हाल....
टीम इंडिया के कप्तान धोनी ने कहा कि हम टॉस जरूर हारे हैं लेकिन इससे कोई नुकसान नहीं होगा।  उन्होंने कहा कि पिच खराब नहीं होगी। न्यूजीलैंड इस मैच में तीन स्पिनरों के साथ उतरा है। मैच में न्यूजीलैंड
 के सभी खिलाड़ी अपने साथी क्रिकेटर मार्टिन क्रो की याद में बांहों पर काली पट्टी बांधकर खेलेंगे। सनद रहे कि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान क्रो इसी महीने कैंसर के कारण मौत हो गई थी। 


टीमें इस प्रकार हैं : भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्‍या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह और आशीष नेहरा।
 
न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, केन विलियम्सन (कप्तान) सी मुनरो, टेलर, सीजे एंडरसन, ग्रांट इलियट, एमजे सेंटनर, ल्यूक रोंची, नॉथन मैक्कुलम, मिलने और आईएस सोधी।

भारत अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ चार टी20 मैच खेला है और एक में भी फतह हासिल नहीं कर सका है। अब देखना रोचक होगा कि क्या आज भारत 9 साल से जीत के सूखे को खत्म कर पाएगा?
 
मिशन टी20 का आज भारत आगाज करने जा रहा है। भारत एशिया चैम्पियन है और टी20 विश्व कप खिताब को जीतने की प्रबल दावेदार है। इसका एक कारण यह भी है कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में पूरी टीम एकजुट होकर लगातार जीत का सफर तय कर रही है। विराट कोहली का शानदार फॉर्म इस टीम के लिए सोने पर सुहागा साबित हो रहा है। 
 
टी20 में भारत की पहली टक्कर 2007 में न्यूजीलैंड से हुई थी, जिसमें भारत 10 रन से हारा था। भारत की हार के खलनायक बने थे गेंदबाज। अजीत आगरकर और एस. श्रीसंथ ने 11 के औसत से रन लुटाए थे। इस मैच में न्यूजीलैंड ने 190 रन का पहाड़ खड़ा किया था और भारत जीत से 10 कदम दूर रह गया। 
 
2009 में भारत न्यूजीलैंड के दौरे पर थी, जहां दो मैच खेले और दोनों ही हारे। भारत ने 25 फरवरी को खेले गए पहले मैच में उसने मिडिल ऑर्डर के फेल होने के बाद 163 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ने तीन विकेट खोकर जीत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया था। 
 
27 फरवरी 2009 को खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करके युवराज सिंह के अर्धशतक के बूते पर 6 विकेट खोकर 149 रन बनाए थे और मेजबान टीम को जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य दिया था। मैच के अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रैडन मैक्कुलम ने शानदार बल्लेबाजी करके अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी थी।
 
भारत और न्यूजीलैंड की चौथी टक्कर 2012 में हुई थी। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 167 रन बनाए थे। इस मैच में भारत विराट कोहली की 70 रनों की पारी के बावजूद हार गया था। भारत को जीत के लिए अंतिम ओवर में 13 रनों की जरूरत थी लेकिन बने केवल 12 रन। इस तरह भारत केवल 1 रन से यह मैच हार गया था। (वेबदुनिया न्यूज)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi