Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मसालेदार खाने से दूर रहेगी टीम इंडिया

हमें फॉलो करें मसालेदार खाने से दूर रहेगी टीम इंडिया
, गुरुवार, 20 नवंबर 2014 (15:40 IST)
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय खिलाड़ियों के साथ ही बीसीसीआई ने भी कमर कस ली है। दौरे पर खिलाडियों को बीमार होने से बचाने के लिए पूरी तैयारी कर ली थी। इसी का संकेत देते हुए बीसीसीआई ने भारतीय टीम के साथ प्राइवेट शेफ भेजने का निर्णय लिया है। इसके चलते अपनी फरमाइशों की सूची उसने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भेज दी है।


ऑस्ट्रेलियन मीडिया की खबरों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टीम इंडिया मसालेदार खाने से दूर रहेगी। टीम का अपना शेफ होगा जो खिलाडियों की पसंद का खाना बनाएगा। इसके साथ ही खिलाडियों ने खाने से जुड़ी अपनी जरूरतों की सूची भिजवा दी हैं। सूची में बड़े लाल अक्षरों में 'नो स्पाइसी फूड' लिखा हुआ है।

टीम इंडिया के खिलाडियों के लिए केवल हल्के मसाले वाला खाना जैसे बटर चिकन ही बनेगा। इसके अलावा एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाडियों को बीमारियों से भी दूर रखने की पूरी तैयारी है। जिसके तहत मैच वाली जगहों पर साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। इसमें कहा गया है कि गर्म खाना 60 डिग्री सेल्शियस पर रहे और ठंडा खाना पांच डिग्री से ज्यादा ठंडा ना रहे। भारतीय टीम में ज्यादातर खिलाड़ी शाकाहारी हैं जिसके चलते मांस को खाद्य पदार्थो से दूर रखा जाए।

बीसीसीआई की ओर से दिए गए निर्देशों के अनुसार नाश्ते में अंडे की भुर्जी, उबला हुआ अंडा, ग्रिल्ड मशरूम, दही और फल शामिल हैं। लंच में ग्रिल्ड चिकन और मछली, बटर चिकन, चावल, सब्जी और उबली हुई सब्जियां। इनके अलावा अगर कोई और खाना खिलाडियों को दिया जाता है तो पहले टीम मैनेजमेंट से अनुमति लेनी होगी। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi