Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कानपुर पहुंची टीम इंडिया, होटल में दिखी अव्यवस्था

हमें फॉलो करें कानपुर पहुंची टीम इंडिया, होटल में दिखी अव्यवस्था
कानपुर , शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2015 (22:59 IST)
कानपुर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 अक्टूबर को ग्रीन पार्क पर होने वाले पहले एक दिवसीय मैच के लिए शुक्रवार रात भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें यहां पहुंची।
 
होटल पहुंचने पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। दोनों टीमें शनिवार सुबह ग्रीन पार्क में नेट अभ्यास करेंगी।
 
खिलाड़ियों के होटल पहुंचने पर उस समय थोड़ी अफरातफरी मच गई जब होटल के मालिक के परिजन और होटल के स्टाफ के कुछ सदस्य खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाने और उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए उन के आसपास जमा हो गए। इससे दोनों टीमों के खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
 
आज रात कोलकाता से खिलाड़ी, कोच एवं अन्य टीम स्टाफ के सदस्य लखनऊ के अमौसीं हवाईअड्डे पहुंचे जहां से दोनों टीमों के खिलाड़ी लग्जरी बस से रात सवा नौ बजे होटल लैंड मार्क पहुंचे। होटल पहुंचने पर खिलाड़ियों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया।
 
पहले टीम इंडिया की बस से टीम के निदेशक रवि शास्त्री और फिर पूरी टीम उतरी। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित सभी खिलाड़ियों के माथे पर रोली चंदन का टीका और गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया। शास्त्री उस समय थोड़ा गुस्से में दिखे जब उनका सामान होटल के बाहर रखा रह गया और उसे कोई होटल के अंदर नहीं लेकर आया। 
दूसरी बस से दक्षिण अफ्रीका के टीम के खिलाड़ी उतरे जिसमें सबसे आगे हाशिम अमला थे और सबसे अंत में जेपी डुमिनी उतरे। दक्षिण अफ्रीका के अधिकतर खिलाड़ियों ने अपने माथे पर रोली चंदन का टीका लगवाने से इंकार कर दिया। वह बस गुलाब का फूल लेकर आगे बढ़े गए।
 
लॉबी में उस समय थोड़ा अफरातफरी का माहौल बन गया जब होटल के ही स्टाफ के परिजन खिलाड़ियों के आटोग्राफ लेने दौड़ पड़े। स्वयं होटल के मालिक विकास मल्होत्रा अपने परिवार के साथ सभी खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाने में लगे रहे। होटल में हो रहे इस फोटो सेशन का कानपुर पुलिस के आला अधिकारी बस तमाशा देखते रहे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi