Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी विश्व कप

हमें फॉलो करें अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी विश्व कप
, बुधवार, 9 मार्च 2016 (23:08 IST)
नई दिल्ली। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट प्रशंसकों को ट्‍वेंटी-20 विश्व कप से जोड़ने के लिये सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और इसके फोटो शेयर एप इंस्टाग्राम के साथ करार किया है। 
 
        
फेसबुक पर एक पोस्ट में बताया गया है कि 8 मार्च से तीन अप्रैल तक होने वाले ट्‍वेंटी-20 विश्व कप के दौरान आईसीसी क्रिकेट प्रशंसकों के लिए मैच से जुड़ी हर जानकारी के अलावा टीम, खिलाड़ियों तथा अन्य सूचनाओं को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर साझा करेगी। इसके माध्यम से क्रिकेट प्रसंशक क्रिकेट के बारे में सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
         
आईसीसी ट्‍वेंटी-20 विश्वकप का छठा सत्र भारत के आठ शहरों में खेला जाएगा जिसमें पुरुषों की 16 टीमें और महिलाओं की 10 टीमें एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल तीन अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला जाएगा। 
          
समझौते के अनुसार क्रिकेट प्रसंशक अब अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिये ‘फेवरेट टीम’ के पेज पर जा सकते हैं। इसके अलावा प्रत्येक मैच के बाद के प्रेस कॉन्फ्रेंस, मैच विश्लेषण, समीक्षा से संबंधित 50 से अधिक वीडियो भी पेज पर देख सकेंगे। 
          
वेबसाइट ने ‘क्रिकेट मैच अप’ के नाम से एक नया स्टीकर भी लांच किया है जिसमें अंपायर कॉल्स, खिलाड़ियों का जश्न, कैच और पगबाधा के वीडियो भी उपलब्ध रहेंगे। इंस्टाग्राम के यूजर्स अभ्यास मैच के फुटेज, पिच रिपोर्ट आदि भी इंस्टाग्राम पर देख सकेंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi