Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उमर अकमल को नहीं मिला पीसीबी से करार

हमें फॉलो करें उमर अकमल को नहीं मिला पीसीबी से करार
कराची , बुधवार, 12 जुलाई 2017 (17:43 IST)
कराची। खराब दौर से गुजर रहे पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपनी नई जारी केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर कर दिया है। 
 
पीसीबी का यह अनुबंध 1 जून से प्रभावी है। अनुबंध सूची में 4 वर्गों में कुल 35 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस सूची से उमर अकमल को बाहर रखा गया। वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम से बाहर कर दिया गया था। 
 
हाल ही में इंग्लैंड में संपन्न चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले फखार जमान, फईम अशरफ, हसन अली और शाहदाब खान को इसका इनाम मिला और उन्हें अनुबंध सूची में जगह दी गई है। हसन अली को ग्रेड बी में जगह मिली जबकि फखार जमान और शाहदाब खान को ग्रेड सी में स्थान दिया गया। निचले क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज फईम अशरफ को ग्रेड डी के लिए चुना गया। ग्रेड 'ए' में 6 खिलाड़ियों अजहर अली, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, यासिर शाह और मोहम्मद आमिर शामिल हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीओए ने किया शास्त्री को कोच बनाने का समर्थन