Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली ने जड़ा 40वां शतक

हमें फॉलो करें एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली ने जड़ा 40वां शतक
, मंगलवार, 5 मार्च 2019 (19:12 IST)
नागपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय मैच में अपने जौहर दिखाते हुए कॅरियर का 40वां शतक जड़ा। भारतीय टीम जब संकट में थी, तब विराट ने विकेट पर खूटां गाड़ा और 120 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 116 रनों की जिम्मेदारी पारी खेली। उनके शतक के कारण ही भारत किसी तरह 48.2 ओवर में 250 रन बनाने में सफल रहा।
 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से कप्तान विराट और विजय शंकर के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। विजय शंकर ने 46 रन बनाए। शंकर ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया।
 
भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही और उसे पहले ही ओवर में रोहित शर्मा के रुप में पहला झटका लगा। रोहित मैच के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट हुए। उन्हें पेट कमिंस ने एडम जम्पा के हाथों कैच कराकर पैवेलियन भेजा। रोहित के बाद धवन भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 21 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें ग्लेन मैक्सवेल ने पगबाधा कर दिया। 
webdunia
एक समय 75 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद भारतीय पारी को विराट और शंकर ने संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। शंकर के आउट होने के बाद जहां एक तरफ भारतीय पारी धाराशायी हो रही थी तो वहीं दूसरे छोर से विराट सधी हुई पारी खेलकर टीम का स्कोर बढ़ाते रहे। 
 
पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए। भारत की पारी में रवींद्र जडेजा ने 21 रन, अंबाती रायुडू ने 18, केदार जाधव ने 11 और कुलदीप यादव ने 3 रन का ही योगदान दे सके। अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि विराट शतक नहीं जड़ते तो टीम इंडिया की हालत कितनी खस्ता होती।
 
विराट ने विजय शंकर के अलावा आठवें विकेट के लिए कुलदीप यादव को साथ लेकर 67 रनों की भागीदारी निभाई। कमिंस की गेंद पर विराट को स्टोनिस ने लपका। हालांकि भारतीय कप्तान का यह खराब शॉट था और पैवेलियन लौटते हुए वे खुद पर काफी झल्लाते रहे। इस गलती के लिए उन्होंने बैट को भी जमीन पर पटका।
 
विराट आठवें विकेट के रुप में 238 रनों पर आउट हुए जबकि भारत की पूरी टीम 250 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत के 4 बल्लेबाज दोहरी संख्या तक नहीं पहुंचे जबकि 4 बल्लेबाज 25 रन के भीतर ही पैवेलियन लौट आए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने घातक गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके। (वेबदुनिया न्यूज) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय फुटबॉल क्लब में निवेश कर सकते हैं मैनचेस्टर सिटी के मालिक