Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उन्होंने मुझे बिगड़ैल लड़का कहा, इससे फायदा हुआ-कोहली

हमें फॉलो करें उन्होंने मुझे बिगड़ैल लड़का कहा, इससे फायदा हुआ-कोहली
​मेलबोर्न , रविवार, 28 दिसंबर 2014 (15:23 IST)
मेलबोर्न। मैदान पर विरोधी खिलाड़ियों से भिड़ने से कभी नहीं चूकने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उन्हें ‘बिगड़ैल लड़का’ कहा जिससे वे तीसरे टेस्ट मैच में अपने करियर की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के लिए प्रेरित हुए।
 
कोहली ने 169 रन बनाए जिससे भारत तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 8 विकेट पर 462 रन बनाने में सफल रहा।
 
उन्होंने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि पूरे दिनभर ऐसा चलता रहा। वे मुझे बिगड़ैल लड़का कहते रहे और मैंने कहा कि ‘मैं ऐसा हो सकता हूं। तुम मुझसे घृणा करो और मुझे यह पसंद है। मुझे मैदान पर बात करने से परहेज नहीं है और मुझे लगता है कि इससे मुझे फायदा होता है।'
 
उन्होंने कहा कि मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है, क्योंकि उनके लिए चुप रहना बहुत मुश्किल होता है और मुझे मैदान पर बहस करने से परहेज नहीं है। इससे वास्तव में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित हुआ इसलिए लगता है कि उन्हें सबक नहीं मिला है।
 
दिन की सबसे नाटकीय घटना कोहली की मिशेल जॉनसन के साथ शाब्दिक जंग रही। यह घटना तब घटी जब जॉनसन ने रन आउट करने के प्रयास में कोहली पर गेंद मार दी थी।
 
कोहली ने जॉनसन के बारे में कहा कि ब्रिस्बेन में वह बिना दबाव के बल्लेबाजी कर रहा था, क्योंकि यह उसका काम नहीं है। उसका काम विकेट लेना है और उसने रविवार को प्रति ओवर 4.7 रन दिए। वह विकेट हासिल नहीं कर पा रहा था और मैं उसको निशाना बनाता रहा। भले ही इस बीच मैं उससे बात कर रहा था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi