Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विराट कोहली दुनिया के छठे 'मोस्ट मार्केटेबल' खिलाड़ी

हमें फॉलो करें विराट कोहली दुनिया के छठे 'मोस्ट मार्केटेबल' खिलाड़ी
लंदन , गुरुवार, 21 मई 2015 (23:43 IST)
लंदन। ब्रिटेन के खेल व्यवसाय से जुड़ी पत्रिका ‘स्पोर्ट्सप्रो’ ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को इस साल के छह ‘मोस्ट मार्केटेबल’ खिलाड़ियों में शामिल किया है। वह फर्राटा के बादशाह उसैन बोल्ट और फुटबाल सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी व क्रिस्टियानो रोनाल्डो से ऊपर हैं। 
विश्व भर में खेलों से जुड़े व्यवसाय और वित्तीय पहुलुओं की रिपोर्ट करने वाली मासिक पत्रिका ने 26 वर्षीय कोहली को फार्मूला वन के मौजूदा चैंपियन ब्रिटिश चालक लुईस हैमिल्टन और ब्राजीली फुटबॉल स्टार नेमार से थोड़ा पीछे रखा है। 
 
एक अन्य भारतीय विश्व की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को 44वें स्थान पर रखा गया है। कनाडा की 21 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी इयुगेनी बूचार्ड 50 खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर है। वह पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई और फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल और विंबलडन के फाइनल में पहुंची थी। 
 
अमेरिका के गोल्फर जोर्डन स्पीथ तीसरे और अमेरिकी तैराक मिसी फ्रैंकलिन चौथे स्थान पर हैं। कोहली के बाद अमेरिका के बास्केटबॉल स्टार स्टीफन करी, जापानी टेनिस खिलाड़ी केई निशिकोरी, ब्रिटेन के हेप्टाथलन की एथलीट कैटरीना जोनसन थामसन और बोल्ट का नंबर आता है। 
 
टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच 14वें, रोनाल्डो 16वें और मेस्सी 22वें स्थान पर हैं। कोहली के अलावा इस सूची में केवल एक अन्य क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ हैं। वह 45वें स्थान पर हैं। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi