Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

युवा टीम के लिए शानदार उपलब्धि : विराट कोहली

हमें फॉलो करें युवा टीम के लिए शानदार उपलब्धि : विराट कोहली
कोलंबो , मंगलवार, 1 सितम्बर 2015 (19:46 IST)
कोलंबो। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में अपनी टीम की 2-1 की जीत को ‘शानदार उपलब्धि’ करार दिया क्योंकि मंगलवार को वे ‘इतिहास का हिस्सा’ बन गए।
कोहली ने कहा, यहां 22 साल बाद जीतना युवा टीम के लिए शानदार उपलब्धि है। मुझे बताया गया है कि किसी भी भारतीय टीम ने 0-1 से पिछड़ने के बाद टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती है। इसलिए हमने मंगलवार को इतिहास रचा है। भारतीय टेस्ट कप्तान ने इस सफलता का मुख्य कारण ड्रेसिंग रूम में शानदार माहौल को बताया।
 
कप्तान ने कहा, यहां तक कि भुवी (भुवनेश्वर कुमार) और आखिरी दो मैच में नहीं खेलने वाले वरुण आरोन जैसे खिलाड़ी भी हमारी मदद कर रहे थे। हरभजन सिंह जैसा सीनियर खिलाड़ी भी बाहर से हमारी मदद कर रहा था। यह सामूहिक प्रयास था। सभी योगदान देने को बेताब थे और यह ऐसी जीत है जिस पर हमारा टेस्ट करियर बनेगा। कप्तान कोहली ने टीम के कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद वापसी करने वाले चेतेश्वर पुजारा की विशेष तौर पर तारीफ की।
 
उन्होंने कहा, चोट हमेशा से ऐसी चीज रही है जिससे टीम को हताशा होती है, लेकिन रवैया शानदार रहा। किसी के चोटिल होने के बाद पुजारा टीम में आए और उन्‍होंने इसे मौके के रूप में देखा, मुश्किल के रूप में नहीं। यही कारण है कि हम वैसी क्रिकेट खेल पा रहे हैं जैसी हम अभी खेल रहे हैं।

टीम में सुधार की गुंजाइश है लेकिन कुल मिलाकर कोहली टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा, कुछ क्षेत्र हैं जिनमें हम सुधार करना चाहते हैं लेकिन इस श्रृंखला में हम अपने खराब सत्र को एक हाथ की अंगुलियों में गिन सकते हैं। खिलाड़ियों पर गर्व है।
 
पुजारा ने कहा, यह मेरे लिए अच्छा मौका था, हम 1-1 से बराबर थे और अब हम श्रृंखला जीत गए हैं। नई गेंद का सामना करना चुनौतीपूर्ण था, यह मौका भी था। मेरी तैयारी अच्छी थी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मेरे अनुभव से मदद मिली। इस बीच श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने स्वीकार किया कि खराब बल्लेबाजी ने उन्हें निराश किया।
 
मैथ्यूज ने कहा, निराशाजनक, विशेषकर अहम टास जीतने के बाद उन्हें मुश्किल हालात में बल्लेबाजी कराने के बाद। हमारी बल्लेबाजी एक बार फिर नाकाम रही। गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्हें 100 रन की बढ़त देने के बाद हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हमें उन्हें पहली पारी में 300 रन से कम के स्कोर पर रोक सकते थे। 
 
उन्होंने कहा, गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन भारत ने अच्छी बल्लेबाजी की। पहली पारी में हमारी बल्लेबाजी महत्वपूर्ण थी, हमें 300 के करीब पहुंचने की जरूरत थी। मैं और कुशाल अगर लंबे समय तक टिके रहते तो मामला अलग हो सकता था। लेकिन उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की। (भाषा)  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi