Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोहली की पारी पर फिदा हुआ ऑस्ट्रेलिया मीडिया

हमें फॉलो करें कोहली की पारी पर फिदा हुआ ऑस्ट्रेलिया मीडिया
, सोमवार, 28 मार्च 2016 (16:57 IST)
मेलबर्न। विराट कोहली ने भले ही ऑस्ट्रेलिया की विश्व टी-20 के सेमीफाइनल में पहुंचाने की उम्मीद तोड़ दी हो लेकिन इस देश की मीडिया ने अकेले दम पर भारत को अंतिम चार में जगह दिलाने के लिए इस स्टार बल्लेबाज की जमकर तारीफ की।
आस्ट्रेलिया के 161 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने 51 गेंद में नाबाद 82 रन की पारी खेली बदौलत करो या मरो के मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह दिला दी जबकि स्टीवन स्मिथ और उनकी टीम की उम्मीद तोड़ दी।
 
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के क्रिस बैरेट ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ के मैच के बाद के बयान के संदर्भ में कहा कि स्टीव स्मिथ ने कहा कि यह ‘विराट शो’ था और वह सही था। 
 
उन्होंने कहा कि टी- 20 अंतरराष्ट्रीय की अब तक की सबसे महानतम पारियों में से एक खेलकर इस दिग्गज भारतीय बल्लेबाज ने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर की विश्व चैम्पियनशिप से बाहर कर दिया। 
 
डेली टेलीग्राफ के बेन होर्ने ने कोहली की पारी पर लिखा कि एक व्यक्ति ने जीत दिला दी।’’ होर्ने ने कहा कि मुझे लगता है कि यह कहना सुरक्षित होगा कि फिलहाल विश्व क्रिकेट में विराट कोहली जैसी कोई प्रतिभा नहीं है।  
 
 
द आस्ट्रेलियन के गिडोन हेग ने कहा कि कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से लक्ष्य का पीछा करने को आसान बना दिया। उन्होंने लिखा कि कोहली ने लक्ष्य का पीछा करने को बेहद सामान्य बना दिया। 
 
हेग ने कहा कि कोई भी शॉट ऐसा नहीं लगा कि यह टेस्ट मैच में नहीं खेला जाता हो। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने कहा कि कोहली महान सचिन तेंदुलकर के उत्तराधिकारी के रूप में उभरे हैं।
 
समाचार पत्र ने लिखा कि रविवार की रात पूरी तरह से कोहली के नाम रही जो पहले से ही विश्व स्तरीय बल्लेबाज है और भारत में उसे ऐसा बल्लेबाज माना जा रहा है जो भारतीय प्रशंसकों के दिल और दिमाग में सचिन तेंदुलकर के उत्तराधिकारी के रूप में उभर रहा है। लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक के उनके दर्जे में भी इजाफा हुआ है। (भाषा)  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi