Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विराट कोहली बोले, ओपनर के रूप में लोकेश राहुल पहली पसंद

हमें फॉलो करें विराट कोहली बोले, ओपनर के रूप में लोकेश राहुल पहली पसंद
, बुधवार, 16 नवंबर 2016 (15:50 IST)
विशाखापत्तनम। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को घोषणा की कि दोबारा फिट हुए लोकेश राहुल सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम की पहली पसंद हैं जिससे यहां इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में खेलने की गौतम गंभीर की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं। 
राजकोट में पहले टेस्ट के दौरान दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी के ध्वस्त होने के बाद राहुल को राजस्थान के खिलाफ मौजूदा रणजी ट्रॉफी मैच के बीच से हटाकर भारतीय टीम से जोड़ दिया गया। राहुल के पहली पसंद बनने के बाद ऐसा लगता है कि सीनियर सलामी बल्लेबाज गंभीर का करियर लगभग खत्म हो गया है जो दो साल से अधिक समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
 
कोहली ने दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, हमारे दिमाग में यह बिलकुल साफ है कि मुरली विजय के साथ लोकेश राहुल हमारी पहली पसंद हैं। वे कभी भी फिट हो सकते हैं, वे टीम में वापसी कर रहे हैं और हम उनके साथ शुरुआत करेंगे। चाहे इसके लिए उन्‍हें प्रथम श्रेणी मैच के बीच से हटाना पड़े। यह नियमों के अनुसार है। 
 
उन्होंने कहा, हमें उनके जल्द से जल्द उबरने की उम्मीद है। टीम का संयोजन इसी तरह बनता है, आप उस फैसले के साथ जाते हैं जिसे टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ समझते हैं। मुझे नहीं लगता कि राहुल को वापस बुलाने के लिए हमें कुछ अलग तरीके से सोचने की जरूरत थी। 
 
उन्‍होंने कहा, हम खुश हैं कि वे एक बार फिर टीम में शामिल हैं। राहुल की गैरमौजूदगी में गंभीर ने दो टेस्ट खेले। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 और 50 जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 20 और शून्य रन की पारियां खेलीं। कोहली ने कहा कि गंभीर अलग-अलग हालात में काफी अच्छा खेले। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत को अश्विन एंड कंपनी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद