Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विराट ने इस मामले में की गावस्कर की बराबरी

हमें फॉलो करें विराट ने इस मामले में की गावस्कर की बराबरी
मुंबई , शनिवार, 10 दिसंबर 2016 (18:06 IST)
मुंबई। विराट कोहली ने कप्तान के रूप में एक सीरीज में 500 रन बनाने के सुनील गावस्कर के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। गावस्कर ने कप्तान के रूप में 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन और 1981-82 में इंग्लैंड के खिलाफ 500 रन बनाए थे। विराट इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 500 का आंकड़ा पार कर चुके हैं और गावस्कर की बराबरी पर पहुंच गए हैं। 
      
विराट ने चौथे टेस्ट में अपनी नाबाद 147 की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। इस सीरीज में विराट के रनों की संख्या 552 पहुंच चुकी है जिसमें दो शतक तथा दो अर्द्धशतक शामिल हैं। विराट ने इसके साथ ही 2016 में अपने 1000 रन और अपने करियर में 4000 रन भी पूरे कर लिए।
 
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट 4000 टेस्ट रन बनाने वाले 14वें बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने अपनी 89वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 88 ,सचिन तेंदुलकर ने 86, राहुल द्रविड़ ने 84, सुनील गावस्कर ने 81 और वीरेन्द्र सहवाग ने 79 पारियों में 4000 टेस्ट रन पूरे किए थे। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईसीसी रैकिंग में विराट कोहली दूसरे नंबर पर बरकरार