Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल कार्यक्रम के आदी हो चुके हैं खिलाड़ी : सहवाग

हमें फॉलो करें आईपीएल कार्यक्रम के आदी हो चुके हैं खिलाड़ी : सहवाग
मुंबई , मंगलवार, 3 मार्च 2015 (22:12 IST)
मुंबई। भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आज कहा कि विश्व कप समाप्त होने के दस दिन के अंदर इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने से खिलाड़ियों को परेशानी नहीं होगी क्योंकि वे इस तरह के कड़े कार्यक्रम के आदी हो चुके हैं। 
सहवाग से पूछा गया कि क्या डेढ़ महीने तक चलने वाले विश्व कप से खिलाड़ी थके होंगे, उन्होंने कहा, ‘मैंने कार्यक्रम नहीं देखा है लेकिन मैंने सुना है कि आईपीएल 8 अप्रैल को शुरू हो रहा है। हमेशा ऐसा होता है। आपको आईपीएल से पहले दो या एक सप्ताह के विश्राम का समय मिलता है।’ 
 
किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने वाले दिल्ली के इस बल्लेबाज ने इस आईपीएल टीम की जर्सी को लांच करने के अवसर पर कहा, ‘हम पेशेवर हैं और हम इसके आदी हैं। आप 365 दिन काम करते हो, हमारे लिए यह 365 दिन नहीं बल्कि केवल 65 दिन है जब हमें खेलना होता है इसलिए हमें इससे दिक्कत नहीं है।’ 
 
विश्व कप का फाइनल 29 मार्च को होगा जबकि आईपीएल आठ अप्रैल से शुरू होगा। किंग्स इलेवन पंजाब 2014 में उप विजेता रहा था और सहवाग ने इसका श्रेय कोच संजय बांगड़ के मानव प्रबंधन कौशल को दिया। 
 
उन्होंने कहा, ‘वह खिलाड़ियों को छूट देता है। वह खिलाड़ियों को समय देता है। वह उनसे बात करेगा। खिलाड़ी उसके साथ दोस्त की तरह बात करते हैं। आईपीएल सात में यही चीज उसने मेरे साथ की। उसने मुझसे कहा कि तुम जानते हो कि क्या करना है और तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो, इसलिए इस टीम को साथ लेकर चलो और मुझे फीडबैक दो।’
 
इस विस्फोटक बल्लेबाज ने उम्मीद जताई कि किंग्स इलेवन पंजाब इस साल आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रहेगा। उन्होंने कहा, ‘हमने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था और उम्मीद है कि हम इस साल पिछले साल की तुलना में और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उम्मीदें और अपेक्षाएं हैं। इसलिए विश्व कप के बाद टीम जब पुणे में एकजुट होगी तो फिर हमारा शिविर होगा, जहां हम अपनी योजनाएं और रणनीति तैयार करेंगे।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi