Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डेविड वॉर्नर के धमाल से जीता ऑस्ट्रेलिया

हमें फॉलो करें डेविड वॉर्नर के धमाल से जीता ऑस्ट्रेलिया
बासेतेरे , रविवार, 12 जून 2016 (12:06 IST)
बासेतेरे। ओपनर डेविड वॉर्नर (109) की शानदार शतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के धारदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने त्रिकोणीय सीरीज के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 36 रनों से हरा दिया। 
 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वॉर्नर की शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 288 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 47.4 ओवर में ही 252 रनों पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 36 रनों के अंतर से मैच अपनी झोली में डाल लिया। 
 
वॉर्नर ने 109 रनों की अपनी शतकीय पारी में 120 गेंदों का सहारा लिया और 11 चौके तथा 2 छक्के उड़ाए। उन्हें इस पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। उनके अलावा कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 52) तथा उस्मान ख्वाजा (59) ने भी उपयोगी अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से स्पिनर इमरान ताहिर ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके। 
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर क्विंटन डि काक (19) के आउट होने के बाद हाशिम अमला (60) और फाफ डू प्लेसिस (63) ने दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की शानदार साझेदारी की।
 
इनके अलावा कप्तान एबी डीविलियर्स (39) और जेपी डुमिनी (41) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। एक समय मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की झोली में जाता दिख रहा था लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने धारदार प्रदर्शन करते हुए 31 रनों के भीतर 6 विकेट चटका टीम को जीत दिला दी। 
 
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जम्पा ने 3-3 विकेट हासिल किए। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिकॉर्ड जीत के बाद सेमीफाइनल में हारे रोजर फेडरर