Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'दौरा' छोड़ने के लिए वेस्टइंडीज बोर्ड, खिलाड़ी कसूरवार

हमें फॉलो करें 'दौरा' छोड़ने के लिए वेस्टइंडीज बोर्ड, खिलाड़ी कसूरवार
पोर्ट ऑफ स्पेन , सोमवार, 15 दिसंबर 2014 (19:37 IST)
पोर्ट ऑफ स्पेन। बोर्ड और वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन के साथ भुगतान विवाद को लेकर भारत दौरा बीच में छोड़ने के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट खिलाड़ियों, बोर्ड और उसके यूनियन को बोर्ड द्वारा गठित एक कार्यबल ने दोषी ठहराया है।
 
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस कार्यबल का गठन किया था, जब राष्ट्रीय टीम ने चार वनडे खेलने के बाद भारत दौरा बीच में छोड़ने का फैसला किया था। उसे पांचवें वनडे के अलावा एक टी-20 मैच और तीन टेस्ट भी खेलने थे।
 
अटार्नी माइकल गोर्डन, वकील रिचर्ड चेल्टेलहम और पूर्व तेज गेंदबाज वेस हाल की सदस्यता वाले कार्यबल ने आठ सुझाव भी दिए हैं जिनमें विदेश दौरों पर टीम मनोवैज्ञानिक की नियुक्ति और खिलाड़ियों के अनुबंध को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश शामिल हैं।
 
कार्यबल की रिपोर्ट में कहा गया कि खिलाड़ियों को उनके अनुबंध के बारे में स्पष्ट जानकारी दिए बिना विदेश दौरे पर भेजना और फिर अनुबंध में बदलाव करना गलत था। यह अनुबंध उन पर थोपा जा रहा था।
 
इसमें आगे कहा गया कि प्लेयर्स एसोसिएशन के प्रमुख वावेल हाइंड्स का कहना था कि यह सहमति पत्र अनुबंध नहीं है बल्कि आपसी सहमति है जिसके आधार पर अनुबंध तैयार होगा। 
 
यह सरल कानून है कि यदि किसी बातचीत पर दो में से एक पक्ष सहमत नहीं है तो उस बातचीत के आधार पर तैयार दस्तावेज के कोई मायने नहीं है और उसे लागू नहीं किया जा सकता। 
 
इसमें कहा गया कि बोर्ड और प्लेयर्स एसोसिएशन क्रिकेटरों के अनुबंध के वित्तीय प्रावधानों में भारी बदलाव करने की कोशिश में थे और वह भी उनकी स्वीकृति के बिना।
 
इसमें आगे कहा गया कि हमारा मानना है कि बोर्ड और प्लेयर्स एसोसिएशन पर दुर्भावना के तहत काम करने का आरोप नहीं लगाया जा सकता, हालांकि वे यह सुनिश्चित करने में नाकाम रहे कि वेस्टइंडीज क्रिकेट के भविष्य को लेकर उनके दृष्टिकोण को सीनियर क्रिकेटर और युवा क्रिकेटर समझे और स्वीकारें। कार्यबल ने खिलाड़ियों को भी दौरा बीच में रद्द करने के लिए दोषी ठहराया है।
 
इसमें कहा गया कि दौरा रद्द करने के लिए खिलाड़ी भी दोषी हैं खासकर कप्तान। दौरा उस समय रद्द हुआ जब खिलाड़ियों ने 17 अक्टूबर को पांचवां वनडे खेलने से इंकार कर दिया। उस समय ब्रावो के अनुसार खिलाड़ियों को पता था कि कैमरून और हाइंड्स 21 अक्टूबर को भारत आकर उनसे मिलने वाले हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi