Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वेस्टइंडीज पर 400 करोड़ का जुर्माना लगाएगा बीसीसीआई!

हमें फॉलो करें वेस्टइंडीज पर 400 करोड़ का जुर्माना लगाएगा बीसीसीआई!
नई दिल्ली , रविवार, 19 अक्टूबर 2014 (19:50 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारत दौरा बीच में ही रद्द करने के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर 400 करोड़ रुपयों का जुर्माना लगा सकती है। बीसीसीआई कार्यसमिति की 21 अक्टूबर को हैदराबाद में होने वाली बैठक में इस पर फैसला किया जाएगा।
 
बीसीसीआई के सचिव संजय पटेल ने कहा कि हम इस मुद्दे को कानूनी रूप से उठाने के लिए अपने लीगल सेल की मदद ले रहे हैं। वेस्टइंडीज बोर्ड और खिलाड़ियों के आपसी मुद्दे के बीच विवाद की वजह से टीम ने भारत दौरा बीच में ही रद्द कर दिया जिसके कारण हमें नुकसान उठाना पड़ा। अब  कार्यसमिति कानूनी प्रक्रिया की मदद से कार्रवाई करेगी।
 
वेस्टइंडीज को भारत के साथ 5 वनडे, 1 ट्वंटी-20 मैच और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी थी।  लेकिन टीम के खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज बोर्ड और प्लेयर्स एसोसिएशन के साथ भुगतान विवाद को  लेकर चौथे वनडे के बाद ही दौरा रद्द कर स्वदेश वापस जाने का फैसला किया था।
 
हालांकि श्रीलंका भारत के साथ 5 वनडे मैचों के लिए तैयार हो गया है, लेकिन भारत ने 17 मैच  दिवसों से होने वाले राजस्व के नुकसान की भरपाई के लिए वेस्टइंडीज बोर्ड पर जुर्माना लगाने का  फैसला किया है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi