Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैरेबियाई खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध

हमें फॉलो करें कैरेबियाई खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध
नई दिल्ली , शनिवार, 11 अक्टूबर 2014 (20:31 IST)
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज की टीम ने भले ही फिलहाल ‘हड़ताल’ की अपनी योजना टाल दी हो लेकिन खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज खिलाड़ी संघ (डब्ल्यूआईपीए) के साथ वेतन विवाद पर विरोध जारी रखा और खिलाड़ी शनिवार को यहां भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में हाथ में काली पट्टी बांधकर खेले।
 
ड्वेन ब्रावो की अगुआई वाली टीम ने कोच्चि में पहले वनडे से पूर्व 5 मैचों की श्रृंखला से हटने की धमकी दी थी लेकिन नेहरू स्टेडियम में पहले मैच में 124 रन की शानदार जीत और बीसीसीआई के हस्तक्षेप के बाद खिलाड़ियों में श्रृंखला में खेलने का फैसला किया है।
 
यहां तक कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने बीसीसीआई को धन्यवाद दिया है और समझदारी से काम लेने और भारत की मजबूत टीम को उसी की सरजमीं पर हराने के लिए खिलाड़ियों की तारीफ की है।
 
ब्रावो और उनकी टीम ने डब्ल्यूआईपीए के अध्यक्ष वावेल हाइंड्स और अन्य अधिकारियों का भुगतान मुद्दे पर हितों में टकराव के कारण इस्तीफा मांगा है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi