Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विश्व रिकॉर्ड, मात्र 138 गेंदों में बनाए 350 रन

हमें फॉलो करें विश्व रिकॉर्ड, मात्र 138 गेंदों में बनाए 350 रन
, सोमवार, 20 अप्रैल 2015 (15:55 IST)
इंग्लैंड में एक क्लब मैच के दौरान बल्लेबाजी का एक अद्भुत नजारा देखने को मिला और एक बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ 138 गेंदों में 350 रन ठोंक दिए। यह अब तक की वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी पारी है।   
ईसीबी नेशनल क्लब चैंपियनशिप में नैंटविच टाउन की ओर से खेलते हुए ऑलराउंडर लिविंगस्टोन ने केल्डी क्लब के खिलाफ मुक़ाबले में महज 138 गेंदों पर 350 रन बना दिए। अपनी इस पारी में लिविंगस्टोन ने 34 चौके और 27 छक्के लगाए यानी लिविंगस्टोन ने अपने 350 रन में से 298 रन बाउंड्री के जरिए ही हासिल किए।
 
लिविंगस्टोन की इस पारी ने वनडे फॉरमेट के किसी भी मुक़ाबले में सबसे बड़े स्कोर के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इससे भारत के स्कूली क्रिकेटर निखिलेश सुरेंद्रन ने 2008 में हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में 15 साल की उम्र में नॉटआउट 334 रन ठोके थे।
 
लिविंगस्टोन की इस पारी की बदौलत नैंटविच टाउन ने सात विकेट पर 579 रन बनाए, इसके जवाब में केल्डी की टीम महज 79 रनों पर सिमट गई। वैसे, लिविंगस्टोन ने अभी तक प्रथम श्रेणी का कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन माना जा रहा है कि इस तूफानी बल्लेबाज़ी के जल्द ही उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi