Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यासिर शाह के बैकअप होंगे 17 वर्षीय असगर

हमें फॉलो करें यासिर शाह के बैकअप होंगे 17 वर्षीय असगर
, गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (18:47 IST)
ब्रिसबेन। पाकिस्तानी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 दिसंबर से शुरू हो रही 3 टेस्टों की सीरीज के लिए 17 वर्षीय मोहम्मद असगर को अनफिट लेग स्पिनर यासिर शाह के विकल्प के तौर पर शामिल किया है। 
यासिर पीठ में चोट के कारण केयर्न्स में हो रहे अभ्यास मैच में नहीं खेल रहे हैं जिससे उनके पहले मैच में खेलने को लेकर भी संदेह पैदा हो गया है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गैरअनुभवी बाएं हाथ के स्पिनर असगर को उनके बैकअप के तौर पर टेस्ट टीम में मौका दिया है।
 
ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज पाकिस्तानी टीम में एकमात्र स्पिन विकल्प हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग से उन्हें पाकिस्तान के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलने के लिए बुलाया गया था। असगर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले शामिल किया गया था लेकिन फिर चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम को ही चुन लिया था।
 
असगर ने पाकिस्तान में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दिसंबर 2014 में 15 वर्षीय की उम्र में पदार्पण किया था और तब से उन्होंने 17 मैचों में 26.61 के औसत से 68 विकेट निकाले हैं। अनुभवी लेग स्पिनर यासिर को केयर्न्स में 2 दिन पहले चोट लग गई थी और उन्हें कुछ दिनों का आराम दिया गया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अश्विन ने जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ा