Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

युवी को कप्‍तानी के सवाल पर दुआ ने किया किनारा

हमें फॉलो करें युवी को कप्‍तानी के सवाल पर दुआ ने किया किनारा
नई दिल्ली , मंगलवार, 31 मार्च 2015 (18:02 IST)
नई दिल्ली। आईपीएल आठ के लिए 16 करोड़ रुपए की सबसे महंगी कीमत पर खरीदे गए धुरंधर ऑलराउंडर युवराज सिंह को कप्तान न बनाए जाने के सवाल को दिल्ली डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ ने बड़े ही दार्शनिक अंदाज में हवा में उड़ा दिया।
दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल के आठवें सत्र के लिए डाइकिन एयर कंडीशनिंग इंडिया के साथ करार किया है। इस करार के लिए मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सवालों-जवाबों का दौर शुरू होते ही एक संवाददाता ने दुआ से पूछा कि टीम ने युवराज को 16 करोड़ की कीमत पर खरीदा और कप्तान के लिए युवराज के बजाय दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जेपी डुमिनी को चुना , इस पर वे कुछ खुलासा करेंगें।

दुआ ने इस सवाल पर बड़े ही दार्शनिक अंदाज में कहा, हमने युवराज को स्वच्‍छंद छोड़ दिया है, हम चाहते हैं कि वे एक पतंग की तरह आसमान में उड़ें और बिना किसी दबाव के खेलें। जब यह सवाल पूछा गया तो युवराज ने दुआ की ओर इशारा किया कि यह बात उनसे ही पूछी जाए।

दिल्ली की टीम में युवराज के अलावा श्रीलंकाई कप्तान और ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज भी कप्तानी के दावेदार माने जा रहे थे,  लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स फ्रेंजाइजी ने कप्तानी के लिए दक्षिण अफ्रीका के टी-20 कप्तान डुमिनी को चुना। पिछले सत्र में इंग्लैंड के केविन पीटरसन ने दिल्ली की कप्तानी की थी, लेकिन टीम सबसे फिसड्डी रही थी।

फ्रेंचाइजी ने आठवें सत्र के लिए 2014 की टीम से 13 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था। टीम में बचे खिलाड़ियों में डुमिनी शामिल थे। डुमिनी गत वर्ष दिल्ली की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने उस सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया था।

दिल्ली ने जब 16 करोड़ की कीमत में युवराज को खरीदा था तब यह अटकलें लगने लगी थीं कि उन्हें आठवें सत्र के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया जाएगा, लेकिन टीम प्रबंधन ने कप्तानी के मामले में स्टारडम को तवज्जो नहीं दी।

हेमंत दुआ के अनुसार कप्तानी के लिए डुमिनी पहली पसंद थे। डुमिनी के टीम के प्रमुख कोच गैरी कर्स्टन के साथ अच्छे संबंध हैं और वे टीम के खिलाड़ियों को अच्छी तरह जानते हैं।

दुआ ने भी कहा, जेपी कप्तानी के लिए पहली पसंद थे और उनके नेतृत्व में टीम इस सत्र में नई ऊंचाइयां हासिल करेगी। टीम के कोच कर्स्टन ने कहा था कि जेपी कप्तानी के लिए सही पसंद हैं। उनके पास अनुभव और जोश है। वे टीम को आगे ले जा सकते हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi