Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

युवराज बोले, मैंने नहीं मांगे 16 करोड़

हमें फॉलो करें युवराज बोले, मैंने नहीं मांगे 16 करोड़
, शनिवार, 18 अप्रैल 2015 (10:11 IST)
विशाखापट्टनम। भारतीय टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंह ने यहां साफ किया कि आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी होने के तमगे के कारण उन पर किसी तरह का दबाव नहीं है और कहा कि उन्होंने किसी से वह धनराशि देने के लिए नहीं कहा था जो इस साल के शुरू में आईपीएल की नीलामी के दौरान उन्हें मिली।
युवराज से पूछा गया कि क्या उन्हें जो 16 करोड़ रुपए की अविश्वसनीय धनराशि मिल रही है उससे उन पर दबाव बन रहा है। दिल्ली डेयरडेविल्स के इस बल्लेबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘वास्तव में नहीं। जब नीलामी चल रही थी मैं सो रहा था। और मैंने यह धनराशि देने के लिए किसी से नहीं कहा था। जो भी धनराशि मुझे मिलती मैं आईपीएल में खेलता।’
 
इस 33 वर्षीय ने भारतीय टीम में वापसी के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा, ‘मैं अभी अपनी क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं और बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं। उम्मीद है कि टीम के रूप में डेयरडेविल्स का अभियान पटरी पर लौटेगा। लगातार 11 हार के बाद पिछले मैच में जीत से टीम का मनोबल बढ़ा है। पिछले मैच में मुझे अपनी पारी संवारने के लिए पर्याप्त ओवर मिले थे।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi