Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जिम्बाब्वे की पाकिस्तान पर सनसनीखेज जीत

हमें फॉलो करें जिम्बाब्वे की पाकिस्तान पर सनसनीखेज जीत
हरारे , शनिवार, 3 अक्टूबर 2015 (23:45 IST)
हरारे। ओपनर चामू चिभाभा की 90 रन की शानदार पारी और गेंदबाजों के सधे प्रदर्शन से जिम्बाब्वे ने वर्षा से बाधित दूसरे वनडे में पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत शनिवार को पांच रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
 
जिम्बाब्वे ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 276 रन का मजबूत स्कोर बनाया। चिभाभा ने 125 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 90 रन और कप्तान एल्टन चिगुंबुरा ने 55 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद  से 67 रन ठोंके। चिगुंबुरा हिट विकेट आउट हुए। पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने 63 रन पर चार विकेट लिए।
 
पाकिस्तान की पारी में आठ विकेट पर 196 रन का स्कोर होने पर वर्षा आने के कारण लक्ष्य 48 ओवर में 262 रन कर दिया गया। पाकिस्तान की टीम पूर्व कप्तान शोएब मलिक की नाबाद 96 और आमिर यमीन के 62 रन के बावजूद आठ विकेट पर 256 रन ही बना सकी। 
 
चिगुंबुरा को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। सीरीज का निर्णायक मैच सोमवार को हरारे में ही खेला जाएगा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi