Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

हमें फॉलो करें अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया
ट्रेंटब्रिज (वेबदुनिया/भाषा) , शुक्रवार, 12 जून 2009 (10:10 IST)
दक्षिअफ्रीकट्‍वेंटी-20 विश्वकसुपमुकाबलमेमेजबाइंग्लैंो 7 विकेपराजिकियाइंग्लैंपहलबल्लेबाजकरतहुए 19.5 ओवरों में केवल 111 रन हबनाएदक्षिअफ्रीकतीविकेजीलक्ष्लिया

अफ्रीकतीविकेट (स्मिथ 11, गिब्स 30 डिविलियर्स 11) गँवाएजैक्कैलिस 57 डुमिनी 2 बनाकनाबारहे

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन सटीक लाइन एवं लेंथ गेंदबाजी के आगे ओवेस शाह के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका। शाह 38 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। यह इंग्लैंड का ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय का सबसे न्यूनतम स्कोर भी है।

शाह के अलावा केविन पीटरसन (19) और कॉलिंगवुड (19) ही दोहरे अंक का स्कोर बना सके। सलामी बल्लेबाज रवि बोपारा (2) और ल्यूक राइट (1) दूसरे ओवर तक पैवेलियन की राह पकड़ बैठे। इस समय टीम का स्कोर चार रन था। बोपारा डेल स्टेन की पहले ओवर की अंतिम गेंद पर स्टंप आउट हुए। राइट भी पाँच गेंद बाद वायने पार्नेल की गेंद पर विकेटकीपर मार्क बाउचर को कैच दे बैठे।

केविन पीटरसन ने स्टेन और जैक्स कैलिस की गेंद पर लगातार दो-दो चौके जड़े, लेकिन वे छठे ओवर में रोल्फ वान डर मर्व के शानदार क्षेत्ररक्षण का शिकार बने। एल्बी मोर्कल की फुलटॉस गेंद पर वान डर मर्व ने बेहतरीन डाइव लगाकर पीटरसन का कैच लपका।

इंग्लैंड को रन बनाने में मुश्किल हो रही थी और 10 ओवर तक उसका स्कोर तीन विकेट पर 47 रन था, लेकिन उसके सात बल्लेबाज सिर्फ 33 रन के अंदर पैवेलियन लौट गए।

ओवेस शाह ने थोड़े समय के लिए दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों पर दबदबा बनाया और 12वें ओवर में वान डर मर्व पर एक छक्का तथा दो चौके जड़े। इस ओवर में इंग्लैंड ने 17 रन बनाए।

लेकिन जैसे ही इंग्लैंड का स्कोर थोड़ी लय पकड़ रहा था, टीम के तीन बल्लेबाज नौ गेंद के अंदर आउट हो गए जिससे स्कोर तीन विकेट पर 73 रन से छह विकेट पर 83 रन हो गया।

कॉलिंगवुड कैलिस की गेंद पर बोल्ड हुए। जेम्स फोस्टर (1) और दिमित्री मास्करेन्हास (1) वान डर मर्व की गेंदों पर पैवेलियन लौटे। ग्रीम स्वान (5), स्टुअर्ट ब्राड (9) और जेम्स एंडरसन (0) भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और इंग्लैंड की पारी 'नेल्सन स्कोर' पर खत्म हुई।

दक्षिण अफ्रीका के लिए पार्नेल ने 3.5 ओवर में 14 रन देकर तीन जबकि कैलिस और वान डर मर्व ने क्रमश: 20 और 32 रन पर दो-दो विकेट चटकाए।

दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड मैच का ऑनलाइन स्कोर कार्ड

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi