ट्वेंटी-20 विश्वकप टीम में शामिल किए जाने से अपना अंतरराष्ट्रीय करियर फिर से शुरू होने से उत्साहित पाकिस्तानी हरफनमौला अब्दुल रज्जाक ने स्वीकार किया कि इंडियन क्रिकेट लीग से जुड़ना शायद उनकी भूल थी।
रज्जाक ने कहा कि मैंने गलती की थी लेकिन अब उन दो साल को मैं पीछे छोड़ चुका हूँ और पाकिस्तान के लिए फिर से खेलने का लुत्फ उठाना चाहता हूँ।
अब तक 46 टेस्ट और 231 वनडे खेल चुके रज्जाक को ट्वेंटी-20 विश्वकप में घायल तेज गेंदबाज यासिर अराफात की जगह पाकिस्तानी टीम में शामिल करने पर आईसीसी ने हरी झंडी दिखा दी है।
रज्जाक पहले आईसीएल खिलाड़ी हो गए जिसे इस बागी लीग को छोड़ने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की अनुमति मिली है।
रज्जाक ने कहा कि जब मैंने 2007 में आईसीएल से जुड़ने का फैसला किया तब पहले टी-20 विश्वकप से बाहर होने और बोर्ड तथा कुछ अधिकारियों के बर्ताव से दुखी था। अब उन दो साल को मैं भूल चुका हूँ और दोबारा पाकिस्तान केलिए खेलना सपना सच होने जैसा है।