भारत के हाथों 25 रन से शिकस्त का सामना करने वाली बांग्लादेश की टीम सोमवार को ग्रुप 'ए' में आयरलैंड से होने वाली भिड़ंत में हर हाल में जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी क्योंकि इस मैच का विजेता ही विश्व ट्वेंटी-20 के अगले राउंड में प्रवेश कर पाएगा।
बांग्लादेश को अगर सुपर आठ में क्वालिफाई करने की उम्मीद बनाए रखनी है तो उसे किसी भी हालत में यह मैच जीतना होगा क्योंकि इसमें मिली हार उसे 12 देशों के टूर्नामेंट से बाहर कर देगी।
कप्तान मोहम्मद अशरफुल ने ट्रेंटब्रिज में होने वाले ग्रुप 'ए' के मुकाबले से पहले कहा हम जानते हैं कि यह हमारे लिए 'करो या मरो' का मुकाबला है, इसलिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा कि हम इस समय गलत कदम उठाने की गलती नहीं कर सकते।
अशरफुल ने कहा कि गत विजेता भारत के खिलाफ खेलने का अनुभव उन्हें अच्छी स्थिति में बनाए रखेगा क्योंकि टीम ने पाँच विकेट पर 180 रन के स्कोर के जवाब में आठ विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए।
अशरफुल ने कहा कि हमने अपना सबक सीख लिया है। मुझे लगता है कि हमने अच्छी तरह भारत की बराबरी की लेकिन अंत तक बने रहने के लिए अच्छी भागीदारियाँ नहीं निभा सके।
उन्होंने कहा हमने अच्छी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण किया। हमें दोबारा भी ऐसा ही करना होगा। बल्लेबाजों को बोर्ड पर अच्छा स्कोर बनाना होगा।
सलामी बल्लेबाज जुनैद सिद्दीकी ने भारतीय आक्रमण को धता बताते हुए 22 गेंद में 41 रन बनाए थे, जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल थे, लेकिन उनके अलावा शीर्ष क्रम का कोई भी बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाया। पुछल्ले बल्लेबाज नईम इस्लाम ने दो विकेट चटकाने के बाद 17 गेंद में 28 रन बनाकर जीत का अंतर कम किया।
अशरफुल ने कहा कि हमें आयरलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मैं आयरलैंड को हलके में नहीं ले रहा हूँ। वे परिस्थितियों से बेहतर तरीके से वाकिफ हैं और उनके पास गँवाने के लिए कुछ नहीं है।
टेस्ट नहीं खेलने वाला आयरलैंड अपने काउंटी के अनुभवी खिलाड़ियों के बूते अपने पहले विश्व ट्वेंटी-20 में प्रभाव छोड़ने की कोशिश करेगा।
मिडिलसेक्स की ओर से खेलने वाले इयोन मोर्गन के इंग्लैंड से जुड़ने के बाद आयरलैंड का दारोमदार कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड, बोएड रैनकिन और ओ'ब्रायन बंधु केविन तथा नियल पर होगा।
ध्यान रहे कि यह वही आयरिश टीम है, जिसने 2007 में 50 ओवर के विश्व कप में उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को शिकस्त देकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया था।