वेस्टइंडीज के कप्तान क्रिस गेल ट्वेंटी-20 विश्वकप के सुपर आठ के अपने अगले मुकाबले में सोमवार को इंग्लैंड के खिताफ जीत और सिर्फ जीत के लक्ष्य के साथ उतरेंगे।
मौजूदा सत्र में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को टेस्ट और एकदिवसीय दोनों श्रृंखलाओं में हराया था। वेस्टइंडीज का यह इंग्लैंड दौरा एफटीपी का हिस्सा नहीं था और श्रीलंका के अपने खिलाड़ियों की इंडियन प्रीमियर लीग प्रतिबद्धताओं के कारण श्रृंखला से हटने के बाद ही उसे बुलाया गया।
वेस्टइंडीज ने सुपर आठ में भारत को सात विकेट से हराया लेकिन कल दक्षिण अफ्रीका से 20 रन से हार गई। वेस्टइंडीज लगातार दो दिन मैच खेलने पड़े। गेल ने कहा हमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रणनीति बनाने का समय नहीं मिला।
उन्होंने कहा ट्वेंटी-20 भले ही सामान्य लगता हो लेकिन मानसिक तौर पर यह काफी थकाई होता है लेकिन कार्यक्रम ऐसा ही है और हम क्रिकेट का अच्छा खेल खेलने आए थे। उन्होंने कहा हारना निराशाजनक है लेकिन भारत के खिलाफ जीत के बाद यहाँ आने के लिए मैं लड़कों की तारीफ करता हूँ।