Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इरफान के प्रदर्शन से खिसिया गए मियांदाद (देखें वीडियो)

वेबदुनिया डेस्क

हमें फॉलो करें इरफान के प्रदर्शन से खिसिया गए मियांदाद (देखें वीडियो)
2006 में सौरव गांगुली की कप्तानी में जब भारतीय टीम पाकिस्तानी दौरे पर जा रही थी तो भारत के स्विंग गेंदबाज इरफान पठान को लेकर काफी चर्चाएं थीं। भारत इरफान को अपने गेंदबाजी का मुख्य अस्त्र बता रहा था। इस पर तत्कालीन पाकिस्तानी कोच जावेद मियांदाद ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि इरफान में कोई खास बात नहीं। उसके जैसे गेंदबाज तो पाकिस्तान की गलियों में घूमते हैं।

webdunia
FILE
इरफान ने मियांदाद की इस टिप्पणी का जवाब कराची टेस्ट में दिया। उन्होंने मैच के पहले ही ओवर में सलमान बट, यूनुस खान और मोहम्मद यूसुफ को आउट करके हैट्रिक पूरी की।

इस हैट्रिक की विशेषता यह है कि आज तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी भी मैच के पहले ओवर में तीन विकेट नहीं गिरे। लेकिन इरफान ने मैच के पहले ओवर में ही हैट्रिक पूरी की। पहले इरफान ने बट को स्लिप में कैच करवाया, फिर यूनुस को पगबाधा आउट किया और हैट्रिक बॉल पर मोहम्मद यूसुफ जैसे बड़े बल्लेबाज के डंडे बिखेर दिए।

इरफान के इस प्रदर्शन के बाद जब मियांदाद ने उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने खिसियाते हुए इरफान की तारीफ की। जो भी हो, इरफान ने उस समय यह साबित कर दिया कि उनके जैसे गेंदबाज पाकिस्तान की गलियों में तो क्या उसकी राष्ट्रीय टीम में भी नहीं हैं।


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi