Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कम से कम पाँच जीत जरूरी-गंभीर

हमें फॉलो करें कम से कम पाँच जीत जरूरी-गंभीर
नई दिल्ली , शनिवार, 27 मार्च 2010 (12:50 IST)
दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा है कि उनकी टीम को आईपीएल-थ्री के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए शेष आठ मैचों में से कम से कम पाँच में जीत दर्ज करना होगी।

गंभीर ने कल रात उन्हें यहाँ हिंदू कॉलेज के पूर्व छात्रों के संगठन द्वारा यूनिक अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने के बाद कहा कि हमने टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन बीच में हम अपनी लय खो बैठे। पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को हराकर टीम ने फिर से जीत की राह पकड़ ली है और हम आगे भी इसी प्रदर्शन को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा हमें टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए शेष आठ मैचों में से कम से कम पाँच जीतने ही होंगे। डेयर डेविल्स अब तक छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ अंकतालिका में पाँचवें स्थान पर है।

गंभीर हेमिस्ट्रिंग की चोट के कारण पिछले तीन मैचों में नहीं खेल पाए थे, जबकि मुंबई इंडियन के खिलाफ 17 मार्च को फिरोजशाह कोटला में हुए मैच में वे केवल एक ओवर ही मैदान में रहे और बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे।

गंभीर और आशीष नेहरा को श्रीलंका में इलाज के बाद अब पूरी तरह फिट घोषित कर दिया गया है। गंभीर 29 मार्च को केकेआर के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने के लिए तैयार हैं।

गंभीर ने वेस्टइंडीज में 30 अप्रैल से होने वाले ट्वेंटी-20 विश्वकप के बारे में कहा देश के लिए खेलना हमेशा सर्वोपरि होता है। हमारे सभी खिलाड़ी शानदार फार्म में हैं और आईपीएल में खेलने के अनुभव का भी फायदा मिलेगा।

हालाँकि उन्होंने साथ ही कहा कि विदेश में खेलना हमेशा कठिन होता है और खिलाड़ियों को बहुत जल्दी वहाँ के माहौल में ढलना होता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि विश्वकप में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करेगी।

गंभीर ने हिंदू कॉलेज से जुडीं यादों को ताजा करते हुए कहा आज मैं जो कुछ भी हूँ, उसका सारा श्रेय कॉलेज को जाता है। यहाँ मुझे हर कदम पर सहयोग मिला, जिसकी बदौलत मैं इस मुकाम तक पहुँच पाया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi