Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जीत का राज अच्छी शुरुआत-गुल

हमें फॉलो करें जीत का राज अच्छी शुरुआत-गुल
लंदन (भाषा) , रविवार, 14 जून 2009 (10:41 IST)
न्यूजीलैंड के पाँच विकेट झटककर पाकिस्तान की जीत की नींव रखने वाले तेज गेंदबाज उमर गुल ने कहा है‍ कि यह दिन विशेष था और अच्छी शुरुआत ही इजीका राज है। गुल की शानदार गेंदबाजी के बूते पाकिस्तान ने छह विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल चरण में पहुँचने की ओर कदम बढ़ाया।

मैन ऑफ द मैच गुल ने कहा कि यह विशेष दिन था। मुझे लगता है कि मुख्य चीज शुरू के छह ओवरों में अच्छी गेंदबाजी थी जिसमें हमने काफी रन नहीं दिए। हमने तीन विकेट चटका लिए। इसके बाद मुझे गेंदबाजी के लिए उतारा गया और मैंने भी ऐसा ही किया।

कातिलाना यार्कर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमने यार्कर और धीमे बाउंसर का काफी अभ्यास किया। अकीब जावेद ने मेरी काफी मदद की। वकार यूनिस और वसीम अकरम ने भी मुझे इसके गुर सिखाए।

पाकिस्तानी कप्तान युनूस खान ने कहा कि उन्होंने पारी में गुल का इस्तेमाल देर से करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि यह तेज गेंदबाज इस प्रारूप के इस चरण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है। उन्होंने कहा कि टॉस गँवाना अच्छा रहा। जब आपको विकेट विशेषकर शुरू के छह ओवर में विकेट मिलते है तो यह अच्छा होता है।

उन्होंने कहा कि गुल की गेंदबाजी हमारे लिए टर्निंग प्वाइंट रही। वे ट्वेंटी-20 को बेहतर तरीके से जानते हैं इसलिए हम उनका पारी के मध्य में ही इस्तेमाल करना चाहते थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi