Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टीम इंडिया सुपर फ्लॉप, द्रविड़ रहे सुपरहिट

हमें फॉलो करें टीम इंडिया सुपर फ्लॉप, द्रविड़ रहे सुपरहिट
लंदन , मंगलवार, 23 अगस्त 2011 (16:33 IST)
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सिरीज में भले ही टीम इंडिया के अन्य सभी खिलाड़ी फ्‍लॉप रहे हों मगर श्रीमान भरोसेमंद राहुल द्रविड़ ने बेहद विपरीत परिस्थितियों में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कई निजी कीर्तिमान अपने नाम किए।

भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड का दौरा अभी तक बेहद बुरे स्वप्न की तरह रहा है और उसे टेस्ट सिरीज में 0-4 से क्लीनस्वीप झेलनी पड़ी लेकिन द्रविड़ ने चार टेस्ट मैचों की सिरीज में बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को अपना मुरीद बना लिया।

भारत ने टेस्ट सिरीज में इस सफाए के साथ एक सिरीज में अपने इतिहास में छठी बार चार से ज्यादा मैच गंवा दिए। टीम टेस्ट रैंकिंग में अपना नंबर वन का ताज गंवाने के बाद दूसरा स्थान भी बचा नहीं पाई और चौथा टेस्ट हारकर तीसरे स्थान पर खिसक गई। इसके अलावा टीम के खिलाड़ियों की चोटों ने रही-सही कसक निकाल दी। बल्लेबाज और गेंदबाज अपनी टीम की प्रतिष्ठा के अनुसार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।

लेकिन इन तमाम विपरीत परिस्थितियों के बीच भारत के 'मैन ऑफ द सिरीज रहे द्रविड़' के लिए निजी कीर्तिमानों के हिसाब से यह सिरीज काफी अच्छी रही। द्रविड़ ने इस चौथे टेस्ट में सिरीज का तीसरा शतक और अपने करियर का कुल 35वां शतक बनाया।

द्रविड़ अपना 35वां शतक बनाने के साथ ही सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा से आगे निकल गए हैं। गावस्कर और लारा के नाम 34-34 शतक हैं। द्रविड़ ने सिरीज के लॉर्ड्स में पहले टेस्ट और ट्रेंट ब्रिज में दूसरे टेस्ट में लगातार शतक बनाए थे।

द्रविड़ ने इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने के मामले में गुंडप्पा विश्वनाथ को पीछे छोड़ दिया और तीसरे स्थान पर पहुंच गए। द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 1950 रन पूरे किए और विश्वनाथ (1880) से आगे निकल गए। द्रविड़ से आगे अब सचिन और गावस्कर हैं।

इसके अलावा द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के महान डॉन ब्रैडमैन के दो बार एक सिरीज में तीन शतक बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। यह दूसरा मौका है जब द्रविड़ ने इंग्लैंड में एक सिरीज में तीन शतक बनाए हैं।

इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान द्रविड टेस्ट क्रिकेट में 30 हजार गेंदें खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए। वह सिरीज में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टेस्ट रैकिंग में टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। वह चार स्थान की छलांग के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गए।

मिस्टर भरोसेमंद ने सिरीज के आखिरी टेस्ट में एक और कीर्तिमान अपने नाम किया1 उन्होंने और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन अपनी साझेदारी को 134 पारियों में 6483 रन पहुंचाकर वेस्ट इंडीज के गोर्डन ग्रीनिज और डेस्मंड हेंस का 6482 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

भारतीय क्रिकेट की 'दीवार' द्रविड़ टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत कर नाबाद लौटने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन यह अभूतपूर्व उपलब्धि अपने नाम की है। इससे पहले सुनील गावस्कर और वीरेन्द्र सहवाग ने भारतीय क्रिकेट में यह कारनामा किया था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi