दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा कि आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 में स्कॉटलैंड पर 130 रन की बेजोड़ जीत से उनकी टीम ने 'कड़ा संदेश' दे दिया है।
दक्षिण अफ्रीका अपने इस पहले मैच में ही जीत से सुपर आठ में पहुँच गया। टूर्नामेंट की शुरुआत नाटकीय हुई क्योंकि नीदरलैंड्स ने इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया जबकि स्कॉटलैंड ने बारिश से प्रभावित मैच में एक समय न्यूजीलैंड के होश उड़ा दिए थे।
लेकिन एबी डिविलियर्स ने नाबाद 79 रन की तूफानी पारी से दक्षिण अफ्रीका ने पाँच विकेट पर 211 रन बनाए और इसके बाद तेज गेंदबाज डेल स्टीन ने शुरू में विकेट चटकाकर स्कॉटलैंड को 81 रन पर ढेर कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह से ट्वेंटी-20 की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
जैक्स कैलिस के साथ पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़ने वाले स्मिथ ने कहा कि टूर्नामेंट के शुरुआती उलटफेर को देखकर हम थोड़ा नर्वस हो गए थे। ऐसे में कड़ा संदेश देना जरूरी था और हमने ऐसा किया।