वेस्टइंडीज की सलामी बल्लेबाज डींड्रा डोटिन ने केवल 22 गेंद पर अर्धशतक जड़कर विश्व रिकॉर्ड बनाया लेकिन उनकी यह तूफानी पारी भी आईसीसी महिला ट्वेंटी-20 विश्व कप में खिताब के प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट की आसान जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाई।
डोटिन ने 25 गेंद पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाए, जिससे वेस्टइंडीज ने ग्रुप 'ए' के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 135 रन बनाए।
कैरेबियाई टीम की तरफ से कोर्डल जैक ने भी 24 रन का योगदान दिया जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सराह एंड्रयू और लिसा स्टालेकर ने दो-दो विकेट लिए।
स्टालेकर ने बाद में बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया जिससे ऑस्ट्रेलिया ने केवल 17.2 गेंद पर दो विकेट पर 136 रन बनाकर जीत दर्ज।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज शैली निश्चके ने 38 गेंद पर 56 रन बनाए। स्टालेकर (नाबाद 34) और रेने फेरेल (नाबाद 31) ने तीसरे विकेट के लिए 53 रन की अटूट साझेदारी की।