Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तेंडुलकर अकेले एशियाई ब्रैडमैन

हमें फॉलो करें तेंडुलकर अकेले एशियाई ब्रैडमैन
कराची (भाषा) , सोमवार, 15 जून 2009 (11:32 IST)
पूर्व पाकिस्तानी टेस्ट बल्लेबाज और मुख्य चयनकर्ता सलाहुद्दीन अहमद ने कहा है कि केवल भारतीय स्टार बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ही 'एशियाई ब्रैडमैन' खिताब के हकदार हैं और अन्य किसी की भी उनसे तुलना नहीं की जा सकती है।

सलाहुद्दीन ने कहा कि लोग कइयों के बारे कहते हैं कि वह एशियाई ब्रैडमैन था लेकिन इसको लेकर मेरे मन में कोई संदेह नहीं है और यह खिताब केवल सचिन तेंडुलकर पर फिट बैठता है। बाकी बल्लेबाज वैसे ही हैं जैसे 'मेड इन ताईवान'।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास को शुरू से ही एशियाई ब्रैडमैन कहा जाता रहा है लेकिन सलाहुद्दीन का मानना है कि कोई भी तेंडुलकर की बराबरी नहीं कर सकता है।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई भी उनकी (तेंडुलकर) बराबरी कर सकता है। सलाहुद्दीन ने युवराज सिंह की भी जमकर तारीफ की और उनकी तुलना वेस्टइंडीज के बाएँ हाथ के महान बल्लेबाज सर गैरी सोबर्स से की। उन्होंने कहा कि वे युवराज की बल्लेबाज से बहुत प्रभावित हैं।

सलाहुद्दीन ने कहा कि जब वे आक्रामक रवैया अपनाते हैं तो मुझे सर गैरी सोबर्स की याद दिलाते हैं। युवराज भी बल्लेबाजी के दौरान विशेषकर छक्का जड़ते समय अपनी कलाई और कंधे दोनों का उसी तरह का उपयोग करते हैं जैसे सोबर्स करते थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi