Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दक्षिण अफ्रीका ने स्कॉटलैंड को रौंदा

हमें फॉलो करें दक्षिण अफ्रीका ने स्कॉटलैंड को रौंदा
लंदन (भाषा) , सोमवार, 8 जून 2009 (10:01 IST)
एबी डिविलियर्स की नाबाद 79 रन की धमाकेदार पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 चैम्पियनशिप के अपने पहले मैच में यहाँ स्कॉटलैंड को 130 रन से रौंदकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

डिविलियर्स के अलावा जैक्स कैलिस (48) और कप्तान ग्रीम स्मिथ (38) की उपयोगी पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पाँच विकेट पर 211 रन बनाए, जिसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम मात्र 81 रन पर सिमट गई, जो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का सातवाँ सबसे कम स्कोर है।

यह ट्वेंटी-20 विश्व कप का दूसरा सबसे कम स्कोर है। विश्व कप का सबसे कम स्कोर कीनिया (72 रन) ने दो साल पहले डरबन में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था।

डिविलियर्स ने 34 गेंद की अपनी पारी में पाँच चौके और छह छक्के जड़े। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत काफी खराब रही और तीन ओवर के अंदर ही उसने 13 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट गँवा दिए और इस खराब शुरुआत से टीम कभी नहीं उबर सकी।

स्कॉटलैंड की ओर से कायल कोएट्‍जर (42) और माजिद हक (15) ही दोहरे अंक तक पहुँच सके। कोएट्‍जर ने 32 गेंद का सामना करते हुए एक चौका और तीन गगनचुंबी छक्के जड़े। कोएट्‍जर को हालाँकि दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिला और नियमित अंतराल पर विकेट गँवाने के बाद टीम 15.4 ओवर में 81 रन पर ही सिमट गई।

स्कॉटलैंड इससे पहले कल न्यूजीलैंड से सात विकेट से हार गया था। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका दोनों ने सुपर आठ में जगह बना ली है।

दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन ने पारी की पाँचवीं गेंद पर रेयान वाटसन (4) को बोल्ड किया जबकि वेन पार्नल ने गैविन हैमिल्टन (5) को डुमिनी के हाथों कैच कराया, जिससे स्कॉटलैंड का स्कोर दो विकेट पर 13 रन हो गया।

नवदीप पूनिया इसके बाद बिना खाता खोले रन आउट हो गए जबकि स्टेन ने कोलिन स्मिथ को पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। कोएट्जर ने स्टेन पर चौका जड़कर स्कॉटलैंड के दर्शकों को जश्न मनाने का मौका दिया। ऑफ स्पिनर जोहान बोथा ने इसके बाद नील मैकुलम (8) को बोल्ड करके स्कोर पाँच विकेट पर 35 रन कर दिया।

कोएट्‍जर ने इसके बाद तीन छक्के जड़े लेकिन रोएलोफ वान डेर मर्व ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच कर दिया जिसके बाद स्कॉटलैंड की पारी को सिमटने में देर नहीं लगी।

इससे पहले कैलिस और स्मिथ ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ 87 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को तूफानी शुरुआत दिलाई। कैलिस हालाँकि माजिद हक की गेंद को स्वीप करने के प्रयास में विकेटों में खेल गए। उन्होंने 31 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके जड़े।

हक ने तीन गेंद बाद स्मिथ को भी विकेटकीपर कोलिन स्मिथ के हाथों कैच कराकर पैवेलियन भेज दिया। स्मिथ ने 29 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का मारा।

रेयान वाटसन ने इसके बाद हर्शल गिब्स (16) को आउट करके दक्षिण अफ्रीका की रनगति पर ब्रेक लगाया लेकिन डिविलियर्स ने आतिशी पारी खेलते हुए टीम का स्कोर पाँच विकेट पर 211 रन तक पहुँचा दिया।

दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम पाँच ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 83 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप के अंतिम मैच में सोमवार को न्यूजीलैंड का सामना करना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi